15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उबर इंडिया के चीफ ने कैब ड्राइवर बनकर सबको चौंकाया, सोशल मीडिया पर मिल रही ‘वाहवाही’

अनन्या द्विवेदी के पोस्ट पर उबर इंडिया के आधिकारिक प्रोफाइल से जवाब भी दिया गया, जिसमें लिखा गया, 'यह कटु सत्य है. घर बैठे किस्मत आपका साथ नहीं देती.

नई दिल्ली : आप जरा सोचिए आपने एक उबर बुक किया. इसके बाद आपके लोकेशन पर जब कार आती है, तो उसे चलाने वाला ड्राइवर उबर इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह के रूप में सामने आए, तो आपको कैसा लगेगा? अगर आपको लगता है कि हम फेंक रहे हैं, तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि अपनी कंपनी के कैब को चलाकर उबर इंडिया के प्रमुख प्रभजोत सिंह ने अब तक कई लोगों को अचंभित कर दिया है.

चौंकाने वाली मुलाकात

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उबर इंडिया के चीफ प्रभजीत सिंह के साथ एक कैब ड्राइवर के तौर पर हुई चौंकाने वाली मुलाकात से संबंधित एक पोस्ट लिंक्डइन यूजर अनन्या द्विवेदी ने शेयर किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैंने अभी तक इंटरनेट पर जो सबसे अच्छी सलाह पढ़ी, उनमें से एक साहिल ब्लूम है.’ अनन्या ने आगे लिखा, ‘कहते हैं – अपनी किस्मत को चमकाएं, लेकिन घर बैठे आपकी किस्मत साथ नहीं देती. इसके लिए बाहर निकलें, लोगों से मुलाकात करें, अपने आपको दुनिया के सामने प्रस्तुत करें. इतना कुछ करने के बाद आपकी किस्मत चमकने की संभावना बढ़ जाती है.’

प्रभजीत सिंह को देख उड़ गए होश

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनन्या द्विवेदी ने उबर इंडिया के सीईओ प्रभजीत सिंह के साथ की तस्वीर शेयर करते हुए लिंक्डइन के पोस्ट में आगे लिखा कि लंबे समय के बाद मैं अपने काम पर जाने के लिए घर से ऑफिस के लिए निकली. कैब बुक कराया. अनुमान लगाया कि कार कौन चला रहा है प्रभजीत सिंह? फिर ख्याल आया कि ये तो उबर इंडिया के सीईओ हैं. फिर मैंने सोचा कि ये तो कुछ गड़बड़ है. खुद को तसल्ली देने के लिए गूगल में उनका नाम और फोटो का मिलान किया. जब सच्चाई सामने आई तो मेरा होश उड़ गया. मेरा उन्हें सलाम.

Also Read: झारखंड में ओला उबर की तर्ज पर मिलेगी एंबुलेंस की सुविधा, हेमंत सरकार का प्लान
उबर इंडिया ने दिया जवाब

लिंक्डइन पर अनन्या द्विवेदी के पोस्ट पर उबर इंडिया के आधिकारिक प्रोफाइल से जवाब भी दिया गया, जिसमें लिखा गया, ‘यह कटु सत्य है. घर बैठे किस्मत आपका साथ नहीं देती. अनन्या द्विवेदी के बुद्धिमान शब्द! भारत और दक्षिण एशिया में उबर के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह के साथ अपनी सवारी साझा करने के लिए धन्यवाद. हम उन्हें आगे की सीट पर देखकर आश्चर्यचकित नहीं हैं, भारत!’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel