27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पाकिस्तानी टिड्डियों से भारत में किसानों को नुकसान, मगर इन कंपनियों को भरपूर फायदा

भारत के करीब आधा दर्जन राज्यों में पाकिस्तानी टिड्डियों की फौज ने हमला कर दिया है और इससे इन राज्यों की फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है, लेकिन पड़ोस के देश से आए इन टिड्डियों के फसलों पर हो रहे हमले से देश में कई कंपनियों को फायदा पहुंचने के आसार अधिक है.

नयी दिल्ली : भारत के करीब आधा दर्जन राज्यों में पाकिस्तानी टिड्डियों की फौज ने हमला कर दिया है और इससे इन राज्यों की फसलों को भारी नुकसान पहुंच रहा है, लेकिन पड़ोस के देश से आए इन टिड्डियों के फसलों पर हो रहे हमले से देश में कई कंपनियों को फायदा पहुंचने के आसार अधिक है. इसका कारण यह है कि इन टिड्डियों को मारने के लिए प्रभावित राज्यों में बड़े पैमाने पर कीटनाशक दवाओं का फसलों पर छिड़काव किया जा रहा है. जहां इनका प्रभाव अधिक वहां पर हेलीकॉप्टर और ड्रोन तक से कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है.

Also Read: दो ग्राम के टिड्डी एक दिन में चट कर जाते हैं 35 हजार लोगों का खाना, इस बार भारत को भारी नुकसान की आशंका

भारत के किन-किन राज्यों में है पाकिस्तानी टिड्डियों का आतंक : पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आए टिड्डियों की फौज का देश के राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में बड़े पैमाने पर आतंक फैला है. अब ये धीरे-धीरे दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं. पाकिस्तान का यह टिड्डी दल इन राज्यों में बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे यहां के किसान काफी हैरान-परेशान नजर आ रहे हैं.

ड्रोन और हेलीकॉप्टर से किया जा रहा कीटनाशकों का छिड़काव : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी का कहना है कि टिड्डी के प्रकोप पर काबू पाने के लिए सरकार की ओर से भरपूर कोशिश की जा रही है. इनको मारने के लिए प्रभावित राज्यों के जिलों में ड्रोन और हेलीकॉप्टर से कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है और लगातार उस पर नजर रखी जा रही है. बता दें कि टिड्डियों के इस हमले की वजह से उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में ड्रोन और हेलीकॉप्टर से कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है. टैंकरों में कीटनाशक भरकर तैनात कर दिया गया है.

भारत में किसानों को नुकसान और कीटनाशक बनाने वाली कंपनियों को फायदा : भारत के आधा दर्जन राज्यों में पाकिस्तानी टिड्डियों के हमले से यहां के किसानों को भारी नुकसान हो रहा है, तो कीटनाशक बनाने वाली कंपनियों को फायदा भी पहुंच रहा है. इनके हमले से इस समय कीटनाशक दवाओं की मांग काफी बढ़ी हुई है, जिसका असर कीटनाशक बनाने वाली कंपनियों की आमदनी पर सीधा-सीधा देखने को मिल रही है. खासकर, एग्रोकेमिकल्स बनाने वाली कंपनियों के लिए यह हमला काफी फायदेमंद साबित हो रहा है.

भारत में ये कंपनियां प्रमुख तौर पर बनाती हैं कीटनाशक दवा : भारत में कीटनाशक दवाओं के निर्माण में करीब आधा दर्जन से अधिक कंपनियां लगी हैं. इनमें रैलिस इंडिया, कोरोमंडल इंटरनेशनल, सुमिटोमो केमिकल, इंसेक्टिसाइड इंडिया, अतुल लिमिटेड, यूपीएल लिमिटेड, भारत रसायन, बायर और मेघमानी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड आदि शामिल हैं.

शेयर बाजार में कीटनाशक उत्पादक कंपनियों के शेयरों की क्या है स्थिति : देश में पाकिस्तानी टिड्डियों के हमले के बाद से कीटनाशक दवाओं का निर्माण करने वाली कंपनियों के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत होने के बाद रैलिस इंडिया का शेयर 218 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. हालांकि, 21 मई को इसका शेयर 205 रुपये पर था, जो एक सप्ताह के अंदर ही उछलकर 218 रुपये के स्तर पर जा पहुंचा. वहीं दूसरी ओर, सुमिटोमो केमिकल के स्टॉक में गुरुवार को ही एक दिन के कारोबार में तीन फीसदी उछलकर 356 रुपये पर पहुंच गया. 25 मई को इस कंपनी का शेयर 309 रुपये के स्तर पर था. अब इस कंपनी के शेयर में महज दो दिन के अंतराल में ही 45 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गयी.

Posted By : Vishwat Sen

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें