Job Interview: देश में नौकरी की तलाश करने वाले सिर्फ 32% लोग ही ऐसे हैं, जो साक्षात्कार देने के लिए खुद को हमेशा तैयार रखते हैं. बाकी लोग साक्षात्कार की तैयारी करने में ताली पीटते नजर आते हैं. एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अवसरों और कंडीडेट्स की तैयारी के बीच अंतर बढ़ता जा रहा है. नौकरी ढूंढने वाले सिर्फ 32% लोग साक्षात्कार के लिए खुद को तैयार मानते हैं.
साक्षात्कार के लिए आत्मविश्वास जरूरी
नौकरी प्लेटफॉर्म अपना डॉट को की ओर ‘साक्षात्कार तैयारी सूचकांक-2025’ को देशभर में 10,000 से ज्यादा लोगों के बातचीत के अधार पर तैयार किया गया है. रिपोर्ट से पता चलता है कि नौकरी चाहने वालों के बीच कार्य अनुभव और साक्षात्कार के प्रति आत्मविश्वास के बीच एक मजबूत संबंध है. छह साल से ज्यादा अनुभव वाले लगभग आधे (49%) उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए अच्छी तरह से तैयार महसूस करते हैं. तीन से छह साल का अनुभव रखने वाले 34% लोग साक्षात्कार के लिए खुद को तैयार मानते हैं और एक से तीन साल के अनुभव वाले शुरुआती करियर पेशेवरों के लिए यह आंकड़ा 29% है.
फ्रेशर्स के सामने सबसे बड़ी चुनौती
पहली बार नौकरी तलाश करने वाले फ्रेशर्स को सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि एक साल से कम के अनुभव वाले केवल 21% उम्मीदवार खुद को साक्षात्कार के लिए तैयार मानते हैं. चिंता, अप्रत्याशित सवालों का डर और सीमित व्यावहारिक अनुभव इन नए लोगों के आत्मविश्वास को प्रभावित करने वाले प्रमुख कारक बनकर उभरे हैं.
जेन एक्स में सबसे अधिक आत्मविश्वास
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि साक्षात्कार के प्रति आत्मविश्वास विभिन्न आयु समूहों में किस तरह से भिन्न होता है. ‘जेन एक्स’ यानी 45 वर्ष से अधिक आयु वालों में सबसे अधिक आत्मविश्वास देखा गया. इनमें 54% प्रतिभागियों ने साक्षात्कार के लिए खुद को अच्छी तरह से तैयार पाया. ‘मिलेनियल्स’ यानी 25 से 44 वर्ष तक आयु वालों में आत्मविश्वास का स्तर 36% से कम है और युवा उम्मीदवारों में यह और भी कम है.
भारत के नौकरी बाजार में अपार अवसर
अपनाडॉटको के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निर्मित पारिख ने कहा, “भारतीय नौकरी बाजार में अपार अवसरों के बावजूद अकेले अपनाडॉटको पर 2025 की पहली तिमाही में 3.1 लाख नौकरियों की सूचना दी गई हैं. कई उम्मीदवार अभी भी आत्मविश्वास के साथ संघर्ष करते हैं और प्रभावी साक्षात्कार की तैयारी के मामले में कमी दिखती हैं. यह अंतर बड़ी संख्या में नौकरी चाहने वालों को उनकी वास्तविक क्षमता को उजागर करने और संभावनाओं को उजागर करने से रोकता है.”
इसे भी पढ़ें: मंडियों में किसानों को एमएसपी से भी कम मिल रहा फसलों का दाम, RBI Report में खुलासा
आत्मविश्वास पर शिक्षा और भाषा का प्रभाव
अपना.को के ‘साक्षात्कार तत्परता सूचकांक-2025’ में नौकरी चाहने वालों के बीच साक्षात्कार के प्रति आत्मविश्वास पर शिक्षा और भाषा आदि के बढ़ते प्रभाव के असर का भी उल्लेख किया गया है. अंग्रेजी माध्यम की पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों में सबसे ज्यादा आत्मविश्वास पाया गया, जिनमें 44% ने साक्षात्कार के लिए पर्याप्त रूप से तैयार होने का अनुभव किया. वहीं, हिंदी माध्यम के संस्थानों से 34% और क्षेत्रीय भाषा के स्कूलों से निकले अभ्यर्थियों में 26% ने आत्मविश्वास महसूस किया.
इसे भी पढ़ें: 10 साल में चीन का तेल निकालेगा भारत, दुनिया भर में बनेगा सिरमौर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.