Onion Price: महाराष्ट्र के नासिक स्थित लासलगांव कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) में मंगलवार को प्याज की नीलामी फिर से शुरू हो गई. एक दिन पहले कीमतों में भारी गिरावट के विरोध में किसानों ने प्रदर्शन किया था, जिससे इसकी नीलामी रोक लग गई थी.
क्यों किया किसानों ने विरोध प्रदर्शन?
सोमवार को किसानों ने प्याज पर लगाए गए 20% निर्यात शुल्क को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि निर्यात शुल्क के चलते प्याज की कीमतों में भारी गिरावट आई है, जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है. विरोध जताने के लिए कुछ किसानों ने पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन भी किया.
लासलगांव एपीएमसी एशिया का सबसे बड़ा प्याज बाजार
लासलगांव एपीएमसी एशिया में प्याज का सबसे बड़ा थोक बाजार है, जहां देशभर से प्याज की खरीदी-बिक्री होती है. सोमवार को बाजार में 11,500 क्विंटल प्याज नीलामी के लिए लाया गया था.
लासलगांव में प्याज की कीमतें
- न्यूनतम: 1,000 रुपये प्रति क्विंटल
- अधिकतम: 2,201 रुपये प्रति क्विंटल
- औसत कीमत: 1,800 रुपये प्रति क्विंटल
लाल प्याज की कीमतें
- न्यूनतम: 800 रुपये प्रति क्विंटल
- अधिकतम: 2,005 रुपये प्रति क्विंटल
- औसत कीमत: 1,700 रुपये प्रति क्विंटल
पिछले सप्ताह प्याज की कीमतें 2,250 रुपये से 2,300 रुपये प्रति क्विंटल थीं, लेकिन हाल ही में आई गिरावट से किसानों में असंतोष बढ़ गया.
इसे भी पढ़ें: 2014 के बाद भारत में क्या हुआ? क्या कभी चीन से आगे था भारत? पेश है हरिवंश के साथ एक्सक्लूविस इंटरव्यू की दूसरी कड़ी
सरकार की प्रतिक्रिया और समाधान
किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे ने उनकी समस्याओं पर विचार करने का आश्वासन दिया. इस भरोसे के बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन समाप्त कर दिया और नीलामी प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गई.
इसे भी पढ़ें: कहां छुपा है भारत की समृद्धि का राज? जानना है तो पढ़ें और देखें राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.