Old Pension Scheme : महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त कर दी है. जानकारी के अनुसार कर्मचारियों की पुरानी पेंशन के बराबर लाभ मिलने को लेकर सहमति बनी जिसके बाद हड़ताल समाप्त हुई. पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे महाराष्ट्र सरकार के कर्मचारियों ने सोमवार को एक सप्ताह से जारी हड़ताल समाप्त कर दी. आंदोलन कर रहे कर्मचारियों के प्रतिनिधियों और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच बातचीत हुई जो सफल रही. इस बातचीत के बाद हड़ताल समाप्त करने का फैसला लिया गया.
हड़ताल कर रहे श्रमिक संगठनों की समन्वय समिति के संयोजक विश्वास काटकर ने कहा कि राज्य सरकार नयी पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत आने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था के बराबर मौद्रिक लाभ देने के लिए ‘सैद्धांतिक’ रूप से सहमत हो गयी है. सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करने की मांग को लेकर 14 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे.
शिंदे-फडणवीस सरकार ने हड़ताली कर्मचारियों को मेस्मा (MESMA) लगाने की चेतावनी भी दी थी. बावजूद इसके कर्मचारी हड़ताल वापस लेने को तैयार नहीं थे. बताया जा रहा है कि ओपीएस को लेकर महाराष्ट्र सरकार के लाखों कर्मचारी इस बार आरपार के मूड में नजर आ रहे थे. हड़ताल की वजह से कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. साथ ही राज्य सरकार की किरकिरी भी हो रही थी.
Also Read: पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए रेलकर्मियों ने किया आंदोलन, कहा- 8 घंटे से ज्यादा न लें काम
शिंदे-फडणवीस सरकार ने काम को सुचारू रूप से चलाने का एक नया तरीका ढूंढ लिया था. महाराष्ट्र सरकार ने 9 निजी एजेंसियों को कर्मचारी नियुक्त करने का ठेका दिया था, जो सरकारी और अर्ध सरकारी खाली पदों को भरने का काम करतीं. यह नियुक्तियां कॉन्ट्रैक्ट पर होनी थी.. सरकार के इंडस्ट्री एंड लेबर मंत्रालय ने इस संबंध में जीआर भी निकाला था. जिसके तहत प्रशिक्षित एवं गैर प्रशिक्षित लोगों को सरकारी विभागों में कॉन्ट्रैक्ट पर नौकरी दी जानी थी.