गौतम अदाणी (Gautam Adani) के अगुवाई वाले अदाणी ग्रुप (Adani Group) की पर आरोप लगाने के बाद, ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) ने अब वेदांता ग्रुप को लेकर खुलासा किया है. इस नई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि खनन तथा तेल के कारोबार से जुड़ी कंपनी वेदांता ने वैश्विक महामारी के दौरान अहम पर्यावरण नियमों को कमजोर करने के लिए गलत तरीके से लॉबिंग की. गैर-लाभकारी संगठन ने कहा कि भारत सरकार ने सार्वजनिक परामर्श के बिना कुछ परिवर्तनों को मंजूरी दी और उन्हें अवैध तरीकों से लागू किया गया. वेदांता के प्रवक्ता ने इस मामले पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की है. रिपोर्ट में कहा गया कि एक मामले में, वेदांता ने यह सुनिश्चित करने के लिए दबाव डाला कि खनन कंपनियां नई पर्यावरणीय मंजूरी के बिना 50 प्रतिशत तक अधिक उत्पादन कर सकें.
विरोध के बाद भी मिली तेल परियोजना को मंजूरी: OCCRP
रिपोर्ट में दावा किया गया कि वेदांता की तेल व्यवसाय कंपनी, केयर्न इंडिया ने भी सरकारी नीलामी में हासिल किए गए तेल ब्लॉकों में ‘ड्रिलिंग’ के लिए सार्वजनिक सुनवाई रद्द करने की पैरवी भी की. तब से स्थानीय विरोध के बावजूद राजस्थान में केयर्न की छह विवादास्पद तेल परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. इससे पहले ओसीसीआरपी ने अदाणी समूह पर गुपचुप तरीके से अपने ही कंपनियों के शेयरों में निवेश का बृहस्पतिवार को आरोप लगाया था. संस्थान ने आरोप लगाया था कि ग्रुप के कुछ सार्वजनिक तौर पर कारोबार करने वाले कंपनियों के शेयरों में अपारदर्शी मॉरीशस फंड के माध्यम से लाखों डॉलर का निवेश किया गया, जिसने अदाणी फैमिली के कथित व्यापारिक भागीदारों की हिस्सेदारी को अस्पष्ट किया है. संस्थान के द्वारा ये दावा कई टैक्स हेवन्स और आंतरिक अदाणी ग्रुप के ईमेल से फाइलों की समीक्षा के आधार पर किया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि इनके जांच में दो ऐसे मामले सामने आए हैं. OCCRP ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि अदाणी समूह के निवेशकों ने ऑफशोर स्ट्रक्चर्स के माध्यम से अदाणी स्टॉक्स खरीदा और बेचा है.

कंपनी के शेयर पर नहीं पड़ा कोई खास असर
ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) की नयी रिपोर्ट मार्केट में आने के बाद भी वेदांता के शेयरों पर कुछ खास असर देखने को नहीं मिला है. सुबह 11.45 बजे तक कंपनी के शेयर तक कंपनी के शेयर 1.49 प्रतिशत ऊपर 235.75 रुपये पर था. आज बाजार खुलने पर कंपनी के शेयर की कीमत 232.60 रुपये थी. जबकि, गुरुवार की शाम कंपनी के शेयर 232.30 रुपये पर क्लोज हुए थे.
क्या है ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट
ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (Organized Crime and Corruption Reporting Project - OCCRP) एक अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन है जो कोरप्टियन, अपराध, और आर्गेनाइज्ड क्राइम की जाँच और जानकारी को प्रकाशित करने का काम करता है. OCCRP का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ लड़ाई में साझेदारी करना और सामाजिक परिवर्तन बढ़ावा देना है. ये संस्थान अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस और रॉकफेलर ब्रदर्स फंड जैसे लोगों से जुड़ी हुई है. OCCRP अपने प्रकाशनों, खोज, और डॉक्यूमेंटरीज़ के माध्यम से समाज को जागरूक करने का काम करता है और विभिन्न राष्ट्रों में कोरप्टियन और अपराध के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान करता है.