32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

अगर आपको Aadhaar Card में बदलना है अपना पता, तो घर बैठे ही कर सकते हैं ये काम

अब आधार कार्ड में अपने घर का पता बदलना हुआ आसान.

नयी दिल्ली : अगर आपको अपने परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड में अपडेट पता करना है या फिर अपने घर का पता ही बदलना है, तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. अब आप घर बैठे से ही सारे अपडेट की जानकारी हासिल करने के साथ अपना पता भी बदल सकते हैं. आधार कार्ड (Aadhaar Card) जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉर्टी ऑफ इंडिया (UIDAI) घर का पता बदलने वालों के लिए नयी सुविधा लायी है. UIDAI ने ट्वीट के जरिये बताया है कि अब आप घर बैठे ही ‘एड्रेस वेलिटेशन लेटर’ का इस्तेमाल करके आसानी से आधार में अपने घर का पता बदल सकते हैं. इसके साथ ही, परिवार के बाकी सदस्यों का आधार भी घर बैठे ही अपडेट कर सकते हैं.

बिना की दस्तावेज या प्रमाण पत्र के भी बदल सकते हैं एड्रेस : अगर आपके पास नये पते का कोई प्रमाण पत्र या दस्तावेज नहीं है, तो कोई बात नहीं. आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एड्रेस वेलिडेशन लेटर पाने के लिए अपना अप्लिकेशन दे सकते हैं. इसे पूरा करने के बाद आपके पते पर एक लेटर भेजा जाएगा, जिसमें एक सीक्रेट कोड होगा. बाद में आप इसकी सहायता से अपने आधार में पता बदल सकते हैं.

अपने फैमिली मेंबर या दोस्त का भी बदल सकते हैं पता : सबसे बड़ी बात यह है कि UIDAI की वेबसाइट पर जाकर एड्रेस वेलिडेशन लेटर के जरिये आप अपने घर का पता तो बदल ही सकते हैं, इसके साथ ही आप अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों या फिर जानकारों की भी मदद कर सकते हैं. इसके लिए आपके जानकारों, दोस्तों और परिवार के सदस्यों को किसी जनसुविधा केंद्र पर लंबी कतारों में खड़ा रहने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी.

एड्रेस अपडेट करने का ये है तरीका

स्टेप-1

Undefined
अगर आपको aadhaar card में बदलना है अपना पता, तो घर बैठे ही कर सकते हैं ये काम 8

स्टेप-2

Undefined
अगर आपको aadhaar card में बदलना है अपना पता, तो घर बैठे ही कर सकते हैं ये काम 9

स्टेप-3

Undefined
अगर आपको aadhaar card में बदलना है अपना पता, तो घर बैठे ही कर सकते हैं ये काम 10

स्टेप-4

Undefined
अगर आपको aadhaar card में बदलना है अपना पता, तो घर बैठे ही कर सकते हैं ये काम 11

स्टेप-5

Undefined
अगर आपको aadhaar card में बदलना है अपना पता, तो घर बैठे ही कर सकते हैं ये काम 12

स्टेप-6

Undefined
अगर आपको aadhaar card में बदलना है अपना पता, तो घर बैठे ही कर सकते हैं ये काम 13

स्टेप-7

Undefined
अगर आपको aadhaar card में बदलना है अपना पता, तो घर बैठे ही कर सकते हैं ये काम 14

ये प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब आपके पते पर एक लेटर भेजा जाएगा, जिसमें एक सीक्रेट कोड होगा. ये लेटर आपके पते पर 30 दिन के अंदर पहुंचेगा. इसके बाद आप इसकी सहायता से अपने आधार में पता बदल सकते हैं.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें