Bank Strike: देशभर के बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के संगठनों ने 5-दिवसीय बैंकिंग सप्ताह लागू करने की मांग को लेकर 27 जनवरी 2026 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है. यह ऐलान यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) के बैनर तले किया गया है.
लगातार तीन दिन प्रभावित रहेंगे बैंकिंग कामकाज
यदि 27 जनवरी 2026 को प्रस्तावित हड़ताल होती है, तो इसका सबसे ज्यादा असर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) के कामकाज पर देखने को मिलेगा. चूंकि 25 जनवरी को रविवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के कारण पहले से अवकाश है, ऐसे में हड़ताल के साथ बैंकिंग सेवाएं लगातार तीन दिनों तक बाधित रह सकती हैं, जिससे आम ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
अभी क्या है बैंक कर्मचारियों का कार्य पैटर्न?
वर्तमान में बैंक कर्मचारियों को हर महीने दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ सभी रविवार को छुट्टी मिलती है. हालांकि, मार्च 2024 में हुए वेतन संशोधन समझौते के दौरान भारतीय बैंक संघ (IBA) और UFBU के बीच यह सहमति बनी थी कि महीने के बाकी बचे दो शनिवारों को भी अवकाश घोषित किया जाएगा, लेकिन अब तक इस फैसले को लागू नहीं किया गया है.

UFBU का दावा: काम के घंटे कम नहीं होंगे
UFBU का कहना है कि 5-दिवसीय कार्य सप्ताह लागू होने से बैंकिंग कार्य प्रभावित नहीं होगा. संगठन के अनुसार, कर्मचारियों ने सोमवार से शुक्रवार तक हर दिन 40 मिनट अतिरिक्त काम करने पर सहमति दी है, जिससे कुल कार्य घंटे पहले के बराबर ही रहेंगे और उत्पादकता पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा.
पहले से 5-दिवसीय सप्ताह पर काम कर रहे हैं कई संस्थान
UFBU ने तर्क दिया है कि देश की कई अहम संस्थाएं पहले ही 5-दिवसीय कार्य प्रणाली अपना चुकी हैं. इनमें भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI), भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (GIC) शामिल हैं. इसके अलावा विदेशी मुद्रा बाजार, मनी मार्केट, शेयर बाजार तथा केंद्र और राज्य सरकार के कार्यालय भी शनिवार को बंद रहते हैं. ऐसे में बैंकों के लिए 5-दिवसीय कार्य सप्ताह न अपनाने का कोई ठोस कारण नहीं बचता.
UFBU ने आरोप लगाया है कि सरकार उनकी वाजिब और लंबे समय से लंबित मांगों पर कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दे रही है, जिससे बैंक कर्मचारियों में नाराजगी बढ़ रही है. इसी असंतोष के चलते 27 जनवरी 2026 को सभी बैंकों में अखिल भारतीय हड़ताल का निर्णय लिया गया है. संघ के अनुसार, 5-दिवसीय बैंकिंग सप्ताह की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर चलाया जा रहा अभियान #5DayBankingNow काफी प्रभावी साबित हुआ है. अब तक इस अभियान को X (पूर्व में ट्विटर) पर 18.8 लाख से अधिक इम्प्रेशन और लगभग 2.85 लाख पोस्ट मिल चुकी हैं.
कौन है UFBU?
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) देश की नौ प्रमुख बैंक यूनियनों का संयुक्त मंच है, जो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और कुछ पुराने निजी बैंकों में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करता है.
Also Read: अब ई-रिक्शा खरीदने के लिए मिलेगा सरकारी लोन, बस करना होगा यह काम
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

