13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Multibagger Stock: सिर्फ 6 महीने में इस शेयर ने 1 लाख रुपये को बना दिया 32.5 लाख

Multibagger Stock: बहुत कम कीमत वाले शेयर आजकल लोगों को लखपति और करोड़पति बना रहे हैं. ऐसे ही एक पेनी स्टॉक के बारे में पढ़ें. यह भी जानें कि पैसे कैसे कमायें (How to Earn Money).

Multibagger Stock: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कई शेयरों ने उम्मीद से ज्यादा नहीं बल्कि बहुत-बहुत ज्यादा रिटर्न दिया है. ऐसे शेयर्स को मल्टीबैगर स्टॉक कहा जाता है. कोरोना संकट के बाद जब शेयर बाजार में तेजी आयी, तो कुछ स्टॉक्स ने 1000 फीसदी से ज्यादा तक का मुनाफा दिया. निवेशकों के पैसे कई-कई गुणा तक बढ़े.

आज हम आपको ऐसे ही एक स्टॉक के बारे में बताने जा रहा हैं, जिसने निवेशकों के पैसे को महज 6 महीने में 32 गुणा से ज्यादा कर दिया. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि 6 महीने पहले इस शेयर में किसी ने एक लाख रुपये का निवेश किया था, तो आज उसकी पूंजी 32.5 लाख रुपये हो चुकी है. इसलिए हर निवेशक को यह जानना चाहिए कि पैसे कैसे कमाएं (How to Earn Money).

यह स्टॉक रियल एस्टेट कंपनी का है. निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित होने वाला स्टॉक है राधे डेवलपर्स का शेयर (Radhe Developers share). सिर्फ एक सप्ताह में राधे डेवलपर्स के शेयर की कीमत 309.60 रुपये से बढ़कर 338 रुपये हो गयी है. इस समयावधि में कंपनी के शेयरों में 9 फीसदी की तेजी आयी. यदि पिछले एक महीने की बात करें, तो इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत 190 रुपये से बढ़कर 338 रुपये हो गयी.

Also Read: Multibagger stock ने मात्र 15 मिनट में करायी 2.75 लाख करोड़ रुपये की कमाई, आपके पोर्टफोलियो में है ये शेयर?

यानी राधे डेवलपर्स के शेयर की कीमत में एक महीने में 77 फीसदी की तेजी देखी गयी है. इसी तरह पिछले 6 महीने में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 10.40 से बढ़कर 338 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इस अवधि में करीब 3,150 फीसदी की तेजी दर्ज की गयी है.

पेनी स्टॉक दे रहा ऐसा रिटर्न

इस पेनी स्टॉक की बात करें, तो इसमें हाल के दिनों में काफी तेजी देखी गयी है. राधे डेवलपर्स के शेयर के इतिहास पर गौर करेंगे, तो पायेंगे कि अगर किसी निवेशक ने एक हफ्ते पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये 1.09 लाख रुपये हो गये होते.

अगर उसने एक महीना पहले इतनी ही राशि का निवेश किया होता, तो उसका मूल्य डेढ़ गुणा से ज्यादा 1.77 लाख रुपये हो गया होता. किसी निवेशक ने अगर 10.40 रुपये के पेनी स्टॉक में 6 महीने पहले एक लाख रुपये लगाये होते, तो आज वह 32.50 लाख रुपये का मालिक बन गया होता.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel