29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस साल G20 की फास्टेस्ट ग्रोइंग इकोनॉमी में शामिल होगा भारत, MP ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में PM Modi ने कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने कहा है कि भारत इस साल G20 समूहों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा. पीएम मोदी ने कहा कि मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, भारत अगले 4-5 वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है.

इंदौर : मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक उज्ज्वल स्थान के रूप में देखता है. वहीं, विश्व बैंक का कहना है कि भारत कई अन्य देशों की तुलना में वैश्विक विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए बेहतर स्थिति में है. उन्होंने कहा कि यह भारत के मजबूत मैक्रोइकॉनॉमिक फंडामेंटल के कारण है.

इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने कहा है कि भारत इस साल G20 समूहों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा. पीएम मोदी ने कहा कि मॉर्गन स्टेनली के अनुसार, भारत अगले 4-5 वर्षों में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है.

भारत निर्माण में मध्य प्रदेश की भूमिका अहम

मध्य प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में आए निवेशकों और अतिथियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विकसित भारत निर्माण में मध्य प्रदेश की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. आस्था-अध्यात्म से लेकर पर्यटन तक, कृषि से लेकर शिक्षा और स्किल विकास तक मध्य प्रदेश अजब, गजब और सजग भी है. मध्य प्रदेश में ये समिट ऐसे समय में हो रही है, जब भारत की आजादी का अमृत काल शुरू हो चुका है. हम सभी मिलकर विकसित भारत के निर्माण के लिए जुटे हुए हैं.

आठ साल में रिफॉर्म की स्पीड और स्केल को बढ़ाया

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते 8 वर्षों में हमने रिफॉर्म की स्पीड और स्केल को लगातार बढ़ाया है. आज का नया भारत अपने प्राइवेट सेक्टर की ताकत पर भी उतना ही भरोसा करता हुआ आगे बढ़ा रहा है. हमने निजी क्षेत्र के लिए रक्षा, खनन और अंतरिक्ष जैसे कई रणनीतिक क्षेत्र खोले हैं. उन्होंने कहा कि भारत गांव-गांव तक ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पहुंचा रहा है. वहां तेजी से 5जी नेटवर्क का विस्तार हो रहा है. 5जी से हर इंडस्ट्री और कंज्यूमर के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स से लेकर एआई तक जो भी नए अवसर बन रहे हैं, वे भारत में विकास की गति को और तेज करेंगे.

Also Read: Special Story: भारत के फास्टेस्ट ग्रोविंग इकोनॉमी के दर्जा पर मंडरा रहा खतरा, चिंता में है मोदी सरकार

मिशन ग्रीन हाइड्रोजन को मिली मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हमने हाल ही में मिशन ग्रीन हाइड्रोजन को मंजूरी दी है. इसमें 8 लाख करोड़ रुपये के बजट के साथ विकास की संभावनाएं हैं. यह न केवल भारत की बल्कि विश्व की भी जरूरतों और मांगों को पूरा करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें