21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मदर डेयरी के एमडी मनीष बंदलिश ने दिया इस्तीफा, उप प्रबंध निदेशक संभालेंगे कमान

Mother Dairy MD Resigns: मदर डेयरी के एमडी मनीष बंदलिश ने पद से इस्तीफा दे दिया है और उनका नोटिस पीरियड 30 नवंबर 2025 तक चलेगा. कंपनी ने उनके योगदान की सराहना की और पुष्टि की कि अब प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारियां उप प्रबंध निदेशक संभालेंगे. मदर डेयरी देश की प्रमुख दूध सप्लायर है, जो प्रतिदिन 50 लाख लीटर से अधिक दूध बेचती है और एनसीआर में बड़ी उपस्थिति रखती है. कंपनी एनडीडीबी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई है.

Mother Dairy MD Resigns: भारत की प्रमुख दुग्ध उत्पादक और विक्रेता कंपनी मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक (एमडी) मनीष बंदलिश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, उनका कार्यकाल 30 नवंबर 2025 तक रहेगा, जो उनके नोटिस पीरियड की समाप्ति की तारीख भी है. बंदलिश ने मार्च 2021 में मदर डेयरी की कमान संभाली थी और बीते लगभग साढ़े चार वर्षों में कंपनी को कई रणनीतिक दिशा-निर्देश प्रदान किए. उनके बाद निदेशक मंडल की देखरेख में कंपनी के उप-प्रबंध निदेशक कंपनी की कमान संभालेंगे.

कंपनी ने की पुष्टि और सराहना

मदर डेयरी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को भेजे ईमेल बयान में मनीष बंदलिश के निर्णय की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने कंपनी के बाहर अपने पेशेवर लक्ष्यों को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया है. कंपनी ने उनके कार्यकाल की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बंदलिश का योगदान संगठन की समग्र वृद्धि में महत्वपूर्ण रहा है. उनके नेतृत्व में मदर डेयरी ने अपने कई व्यवसायिक खंडों में विस्तार दर्ज किया और उपभोक्ता पहुंच को और मजबूत बनाया.

उप प्रबंध निदेशक संभालेंगे संचालन

बंदलिश के इस्तीफे के बाद कंपनी ने निर्णय लिया है कि उप प्रबंध निदेशक अस्थायी तौर पर प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारियां संभालेंगे. यह व्यवस्था निदेशक मंडल के मार्गदर्शन में तब तक जारी रहेगी, जब तक कंपनी नए स्थायी एमडी की नियुक्ति नहीं कर लेती. यह कदम कंपनी के संचालन में निरंतरता सुनिश्चित करेगा और रणनीतिक योजनाओं को बिना किसी बाधा के आगे बढ़ाएगा.

मदर डेयरी देश का प्रमुख दूध सप्लायर

मदर डेयरी देश के शीर्ष दूध और दुग्ध उत्पाद आपूर्तिकर्ताओं में से एक है. कंपनी प्रतिदिन 50 लाख लीटर से अधिक दूध बेचती है, जिसमें से 35 लाख लीटर से अधिक दूध केवल दिल्ली-एनसीआर में खपता है. इसके अलावा कंपनी ‘मदर डेयरी’ ब्रांड नाम के तहत दही, पनीर, मक्खन, घी, आइसक्रीम, फ्रोजन फूड और अन्य दुग्ध उत्पाद भी बेचती है.

कंपनी के उत्पादन संयंत्र और विस्तार

मदर डेयरी के पास वर्तमान में नौ दूध प्रसंस्करण संयंत्र, चार बागवानी व्यवसाय संयंत्र और खाद्य तेलों के लिए 16 संबद्ध संयंत्र हैं. इन संयंत्रों के माध्यम से कंपनी पूरे भारत में लाखों उपभोक्ताओं तक अपनी उत्पाद शृंखला पहुंचाती है. यह विस्तृत नेटवर्क कंपनी को डेयरी और खाद्य क्षेत्र में अत्यंत प्रतिस्पर्धी बनाए रखता है.

इसे भी पढ़ें: SIP Investment: एसआईपी से फ्रीलांसर और गिग वर्कर भी कर सकते हैं मोटी कमाई, एक्सपर्ट से जानें फंड का फंडा

स्थापना और स्वामित्व

मदर डेयरी की स्थापना वर्ष 1974 में हुई थी. यह राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो देश में दूध उत्पादन और वितरण को मजबूत करने की दिशा में कार्य करती है.

इसे भी पढ़ें: Success Story: गुवाहाटी की महिला ने आर्ट ज्वेलरी बेचकर कर ली 2 करोड़ की कमाई, अब दांत काट रहे लोग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel