15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी सरकार फ्री में दे रही है 239 रुपये का मोबाइल रिचार्ज ? जानिए इस वायरल मैसेज की सच्चाई

Free Mobile Recharge : मैसेज पर गौर करें तो इसमें कहा गया है कि लोगों को फ्री में 28 दिनों के लिए 239 रुपये का रिचार्ज दिया जाएगा. यदि आप रिचार्ज करना चाहते हैं, तो नीचे दिये गये ब्लू कलर के लिंक को क्लिक कर दें.

Free Mobile Recharge: क्या आपके पास भी एक मैसेज पहुंचा है जिसमें फ्री में मोबाइस रिचार्ज की बात की जा रही है. यदि मैसेज आपके पास पहुंचा है तो सावधान हो जाएं. जी हां…यह मैसेज फर्जी है जिसपर आप विश्वास नहीं करें. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और वॉट्सऐप ग्रुप पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसपर कुछ लोग आसानी से विश्वास कर ले रहे है.

वायरल हो रहे इस मैसेज में फ्री में मोबाइस रिचार्ज देने का दावा किया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जो मैसेज वायरल हो रहा है, उसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) देश के हर मोबाइल यूजर को फ्री में 239 रुपये का रिचार्ज ऑफर कर रही है. इस रिचार्ज की वेलिडिटी 28 दिनों की मिलेगी. तो आइए जानते हैं आखिर क्या है मैसेज की सच्चाई…

Also Read: भारत सरकार से जुड़ी फर्जी खबरों का खंडन करनेवाली पीआईबी फैक्ट चेक की किसी ने बना दी फर्जी वेबसाइट
पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया मैसेज को फर्जी

सोशल मीडिया पर वायरल इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि फ्री रिचार्ज (Free Mobile Recharge) लोगों को इसलिए दिया जा रहा है, ताकि वो लोग 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी को वोट देने का काम करें. हालांकि इस वायरल मैसेज में कोई सच्चाई नहीं है. इस खबर पर पीआईबी फैक्ट चेक ने प्रतिक्रिया दी है. पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर वॉल पर इसे फर्जी मैसेज करार दिया है.

फ्री में 28 दिनों के लिए 239 रुपये का रिचार्ज

इस मैसेज पर गौर करें तो इसमें कहा गया है कि लोगों को फ्री में 28 दिनों के लिए 239 रुपये का रिचार्ज दिया जाएगा. यदि आप रिचार्ज करना चाहते हैं, तो नीचे दिये गये ब्लू कलर के लिंक को क्लिक कर दें. आपको लिंक पर क्लिक करने से 28 दिनों तक का फ्री रिचार्ज मिल जाएगा. PIB के मुताबिक, वायरल हुआ ये मैसेज पूरी तरह फर्जी है. PIB Fact Check ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और बताया कि ऐसा कोई भी फ्री मोबाइल रिचार्ज ऑफर या मैसेज सरकार की ओर से नहीं किया गया है.

इस मैसेज का PIB ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें बताया गया कि केंद्र सरकार कोई भी फ्री मोबाइल रिचार्ज यूजर को ऑफर नहीं कर रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel