ePaper

LPG Price: आज से सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, दिल्ली-पटना समेत बड़े शहरों में लागू हुए नए रेट, देखें पूरी लिस्ट

2 Dec, 2025 8:35 am
विज्ञापन
LPG Price

LPG Price

LPG Price: 1 दिसंबर से कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम ₹10 घटा दिए गए हैं. दिल्ली-पटना समेत कई बड़े शहरों में नए रेट लागू हो गए हैं. इस कटौती से होटल और रेस्तरां कारोबार को राहत मिलेगी, जबकि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

विज्ञापन

LPG Price: महीने की शुरुआत में आम लोगों और कारोबारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. तेल विपणन कंपनियों ने 1 दिसंबर से कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है. इस ताजा संशोधन के तहत 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम ₹10 घटा दिए गए हैं. हालांकि, इस राहत का फायदा सिर्फ व्यावसायिक उपभोक्ताओं को मिला है, क्योंकि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

कमर्शियल LPG के नए दाम लागू

तेल कंपनियों की मासिक मूल्य समीक्षा के तहत जारी नई दरों के अनुसार, राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल LPG सिलेंडर अब ₹1,580.50 में उपलब्ध होगा, जो पहले ₹1,590.50 का था. ये दरें 1 दिसंबर से प्रभावी हो चुकी हैं. Indian Oil की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी जानकारी के मुताबिक, अन्य महानगरों में भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं.

प्रमुख शहरों में 19 किलो कमर्शियल LPG सिलेंडर के रेट

देश के बड़े शहरों में नए कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतें इस प्रकार हैं.

  • दिल्ली: ₹1,580.50
  • मुंबई: ₹1,531.50
  • कोलकाता: ₹1,684.00
  • चेन्नई: ₹1,739.50

घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं.जहां एक तरफ कमर्शियल सिलेंडर सस्ते हुए हैं, वहीं 14.2 किलो घरेलू LPG सिलेंडर के दाम पहले की तरह ही बने हुए हैं. इससे आम घरेलू उपभोक्ताओं को फिलहाल कोई अतिरिक्त राहत नहीं मिली है.

होटल-रेस्तरां कारोबार को फायदा

कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में आई इस कटौती से होटल, रेस्तरां, ढाबा, फूड स्टॉल और कैटरिंग कारोबार से जुड़े व्यवसायियों को राहत मिलेगी. ईंधन लागत कम होने से इनपुट खर्च घटेगा, जिससे मुनाफे पर सकारात्मक असर पड़ सकता है या ग्राहकों को भी कुछ राहत मिल सकती है. गौरतलब है कि पिछले महीने भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम ₹5 घटाए गए थे, यानी लगातार दूसरे महीने व्यावसायिक गैस सस्ती हुई है.

तेल कंपनियों हर महीने क्यों बदलती हैं दाम?

LPG सिलेंडर की कीमतें हर महीने अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के भाव, डॉलर-रुपया विनिमय दर, टैक्स और वैश्विक बाजार के रुझानों को ध्यान में रखकर तय की जाती हैं. इसी आधार पर तेल कंपनियाँ हर महीने की पहली तारीख को कीमतों की समीक्षा करती हैं.

आगे क्या मिल सकती है राहत? (LPG Price)

ऊर्जा बाजार से जुड़े जानकारों के मुताबिक, अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल और गैस की कीमतों में स्थिरता बनी रहती है, तो आने वाले समय में घरेलू LPG सिलेंडर पर भी राहत मिलने की उम्मीद की जा सकती है. फिलहाल आम उपभोक्ताओं को अगले रिवीजन का इंतजार करना होगा.

Also Read: दिसंबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? देखें पूरी छुट्टियों की लिस्ट

विज्ञापन
Abhishek Pandey

लेखक के बारे में

By Abhishek Pandey

अभिषेक पाण्डेय पिछले 2 वर्षों से प्रभात खबर (Prabhat Khabar) में डिजिटल जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता के प्रतिष्ठित संस्थान 'दादा माखनलाल की बगिया' यानी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल (MCU) से मीडिया की बारीकियां सीखीं और अपनी शैक्षणिक योग्यता पूरी की है। अभिषेक को वित्तीय जगत (Financial Sector) और बाजार की गहरी समझ है। वे नियमित रूप से स्टॉक मार्केट (Stock Market), पर्सनल फाइनेंस, बजट और बैंकिंग जैसे जटिल विषयों पर गहन शोध के साथ विश्लेषणात्मक लेख लिखते हैं। इसके अतिरिक्त, इंडस्ट्री न्यूज, MSME सेक्टर, एग्रीकल्चर (कृषि) और केंद्र व राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana) का प्रभावी विश्लेषण उनके लेखन के मुख्य क्षेत्र हैं। आम जनमानस से जुड़ी यूटिलिटी (Utility) खबरों और प्रेरणादायक सक्सेस स्टोरीज को पाठकों तक पहुँचाने में उनकी विशेष रुचि है। तथ्यों की सटीकता और सरल भाषा अभिषेक के लेखन की पहचान है, जिसका उद्देश्य पाठकों को हर महत्वपूर्ण बदलाव के प्रति जागरूक और सशक्त बनाना है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें