16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bank Holidays: दिसंबर में कब-कब बंद रहेंगे बैंक? देखें पूरी छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays: दिसंबर 2025 की शुरुआत के साथ ही बैंक छुट्टियों की सूची भी अहम हो गई है. इस महीने रविवार, दूसरे शनिवार और राज्य स्तरीय त्योहारों को मिलाकर कई दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंक से जुड़े जरूरी कामों की योजना छुट्टियों को ध्यान में रखकर बनाना बेहतर रहेगा.

Bank Holidays: दिसंबर 2025 की शुरुआत हो चुकी है. अगर आप इस महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले यह जान लेना जरूरी है कि दिसंबर में किन-किन तारीखों पर बैंक बंद रहेंगे, ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो.

दिसंबर 2025 में कब रहेंगी बैंक छुट्टियां

साल 2025 के दिसंबर महीने में रविवार, दूसरे शनिवार और अलग-अलग राज्यों के पर्वों को मिलाकर कई दिन बैंक अवकाश रहेगा. यही वजह है कि बैंक ब्रांच जाने से पहले अपने राज्य की हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लेना चाहिए. (राज्यवार छुट्टियों की सूची RBI के कैलेंडर के अनुसार लागू होगी.)

तारीखदिनछुट्टीराज्य/क्षेत्र
1 दिसंबरसोमवारराज्य उद्घाटन दिवसनागालैंड
3 दिसंबरबुधवारसेंट फ्रांसिस जेवियर पर्वगोवा
5 दिसंबरशुक्रवारशेख अब्दुल्ला जयंतीजम्मू-कश्मीर
12 दिसंबरशुक्रवारपा टोगन संगमामेघालय
13 दिसंबरशनिवारदूसरा शनिवारपूरे देश में
18 दिसंबरगुरुवारगुरु घासीदास जयंतीछत्तीसगढ़
19 दिसंबरशुक्रवारगोवा मुक्ति दिवसगोवा
24 दिसंबरबुधवारक्रिसमसमेघालय, मिजोरम
25 दिसंबरगुरुवारक्रिसमसपूरे देश में
26 दिसंबरशुक्रवारशहीद उधम सिंह जयंतीहरियाणा
27 दिसंबरशनिवारगुरु गोबिंद सिंह जयंतीचंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा
30 दिसंबरमंगलवारयू कियांग नांगबाह पुण्यतिथिमेघालय
31 दिसंबरबुधवारनया सालमिजोरम, मणिपुर

बैंक किन वजहों से रहते हैं बंद

भारत में बैंक अवकाश केवल शनिवार-रविवार तक सीमित नहीं होते.राष्ट्रीय पर्व जैसे गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती पर सभी बैंकों में छुट्टी रहती है.इसके अलावा दिवाली, दुर्गा पूजा, ईद, क्रिसमस, ओणम और पोंगल जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक त्योहारों पर भी बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होती हैं. कई राज्यों में स्थानीय पर्व, स्थापना दिवस और क्षेत्रीय महापुरुषों की जयंती के कारण भी अलग-अलग तारीखों पर बैंक बंद रहते हैं.

बैंक बंद होने पर कैसे निपटाएं जरूरी काम

आज के डिजिटल दौर में, बैंक शाखा बंद होने के बावजूद कई सेवाएं बिना रुकावट जारी रहती हैं. ग्राहक 24×7 ऑनलाइन माध्यम से अपने अधिकांश काम निपटा सकते हैं, जैसे

  • UPI, NEFT और RTGS से पैसे ट्रांसफर
  • फिक्स्ड डिपॉजिट खोलना या मैनेज करना
  • अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट चेक करना
  • बिजली, मोबाइल, क्रेडिट कार्ड बिल और EMI का भुगतान
  • ऑनलाइन पासबुक और अकाउंट स्टेटमेंट डाउनलोड करना
  • इसलिए बैंक छुट्टियों के दौरान भी जरूरी वित्तीय काम आसानी से पूरे किए जा सकते हैं.

Alson Read: आज से लागू होंगे ये 5 बड़े बदलाव, पेंशन से लेकर LPG और बैंकिंग पर असर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel