Laxmi Vilas Palace: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ एंटीलिया में रहते हैं. मुंबई स्थित उनका यह 15,000 करोड़ रुपये का आलीशान घर दुनिया के सबसे महंगे निजी आवासों में शामिल है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक भारतीय महिला इससे भी ज्यादा भव्य और महंगे महल में रहती हैं? यहां हम महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ की बात कर रहे हैं, जो बड़ौदा के महाराजा समरजीतसिंह गायकवाड़ की पत्नी हैं. वे अपने परिवार के साथ लक्ष्मी विलास पैलेस में रहती हैं, जिसकी कीमत 25,000 करोड़ रुपये आंकी जाती है. यह महल न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के सबसे बड़े निजी महलों में से एक है.
बकिंघम पैलेस से चार गुना बड़ा है लक्ष्मी विलास पैलेस
लक्ष्मी विलास पैलेस गुजरात के वडोदरा में स्थित है और इसे बड़ौदा पैलेस के नाम से भी जाना जाता है. यह महल लगभग 700 एकड़ (करीब 3,04,92,000 वर्ग फीट) में फैला हुआ है, जो ब्रिटिश शाही परिवार के निवास स्थान बकिंघम पैलेस से चार गुना बड़ा है. इसमें 170 कमरे, सुंदर बगीचे, एक विशाल स्विमिंग पूल, अस्तबल और प्राइवेट गोल्फ कोर्स भी मौजूद हैं. इस महल का निर्माण महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने वर्ष 1890 में करवाया था, जिसमें 27 लाख रुपये (तत्कालीन 1,80,000 पाउंड) खर्च हुए थे. इसे ब्रिटिश आर्किटेक्ट मेजर चार्ल्स मंट ने डिजाइन किया था.
महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ ने इंडियन एक्सप्रेस में किया था काम
महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ का जन्म गुजरात के मोरबी जिले में हुआ था. वे वांकानेर शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता डॉ एमके रंजीतसिंह झाला एक पूर्व आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) परीक्षा के लिए अपना शाही खिताब त्याग दिया था. राधिकाराजे ने इतिहास (ऑनर्स) में स्नातक किया और उसके बाद कुछ समय तक इंडियन एक्सप्रेस के साथ भी काम किया. उनकी शादी महाराजा समरजीत सिंह गायकवाड़ से हुई थी. महाराजा समरजीत सिंह गायकवाड़ साल 2012 से राजा की गद्दी पर आसीन हैं. उनकी दो बेटियां पद्मजा राजे गायकवाड़ (2006 में जन्म) और नारायणी राजे गायकवाड़ (2008 में जन्म) हैं.
पैलेस के अंदर की खासियत
इस महल में अत्याधुनिक सुख-सुविधाएं हैं, जिनमें भव्य हॉल, नक्काशीदार स्तंभ, झूमर और ऐतिहासिक कलाकृतियां शामिल हैं. महल के अंदरूनी हिस्सों को देखने पर ऐसा लगता है मानो यह यूरोपीय और भारतीय वास्तुकला का संगम हो. यहां कई रेयर पेंटिंग्स और पुराने दौर के आभूषणों का संग्रह भी मौजूद है.
इसे भी पढ़ें: टैक्स बचाने का आखिरी मौका! 31 मार्च से पहले कर लें जरूरी निवेश, वरना नहीं मिलेगी छूट
पर्यटकों के लिए भी खुला है पैलेस
लक्ष्मी विलास पैलेस का एक हिस्सा पर्यटकों के लिए खुला है. इसे देखने के लिए 200 रुपये की एंट्री फीस चुकानी पड़ती है. यह मंगलवार से रविवार तक सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुला रहता है, जबकि सोमवार को बंद रहता है.
इसे भी पढ़ें: छोटी बचत से मोटी कमाई! मात्र 250 रुपये में मालामाल कर देगा ये छोटी एसआईपी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

