22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Kumar Sanu Net Worth: कुमार सानू की बेटी अरियाना ग्रांडे से सीख रही हैं म्यूजिक, जानें उनकी संपत्ति और लाइफस्टाइल

Kumar Sanu Net Worth: अरियाना ग्रांडे के गुरु से म्यूजिक सीख रहीं कुमार सानू की बेटी, जानें दिग्गज गायक की कुल संपत्ति, करियर से कमाई और उनकी आलीशान लाइफस्टाइल के बारे में

Audio Book

ऑडियो सुनें

Kumar Sanu Net Worth: कुमार सानू भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध गायक हैं, जिनका असली नाम केदारनाथ भट्टाचार्य है. उन्हें मेलोडी का बादशाह कहा जाता है और उनकी मधुर आवाज ने 90 के दशक में बॉलीवुड संगीत पर राज किया.

प्रारंभिक जीवन और परिवार

कुमार सानू का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था. उनके पिता पशुपति भट्टाचार्य एक प्रसिद्ध गायक और संगीतकार थे. उनके परिवार में उनकी मां, भाई तपन भट्टाचार्य और बहन शामिल हैं. कुमार सानू के चार बच्चे हैं—बेटे जान, जेसी और जीको तथा बेटियां अन्ना और शैनन.

Kumar Sanu की कुल संपत्ति और जीवनशैली

tring वेबसाईट के अनुसार कुमार सानू की कुल संपत्ति करीब $9 मिलियन (लगभग 65 करोड़ रुपये) है. उनके पास कई लग्जरी कारें जैसे पजेरो स्पोर्ट, रेंज रोवर इवोक और टोयोटा इनोवा हैं. वह मुंबई के गोरेगांव में चार बेडरूम वाले अपार्टमेंट में रहते हैं.

Kumar Sanu की संगीत करियर

कुमार सानू ने 1984 में पार्श्व गायन की शुरुआत की. उन्हें पहला बड़ा मौका 1990 में महेश भट्ट की फिल्म आशिकी में मिला, जिसके सभी गाने सुपरहिट हुए. उन्होंने लगातार पांच वर्षों (1990-1994) तक सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता. उन्होंने हिंदी के अलावा बंगाली, मराठी, असमिया, गुजराती, तमिल, तेलुगु, पंजाबी और अंग्रेजी भाषा में भी गाने गाए हैं. उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक दिन में 28 गाने रिकॉर्ड करने के लिए दर्ज है.

Also Read : Mamta Kulkarni Net Worth: जानिए कितनी संपत्ति की मालिक हैं ममता कुलकर्णी, कुंभ में संन्यास लेकर सबको चौंकाया

फिल्मी दुनिया से राजनीति तक का सफर

2004 में वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए, लेकिन बाद में संगीत पर ध्यान देने के लिए पार्टी छोड़ दी. 2014 में वे फिर से भाजपा में शामिल हुए.

व्यक्तिगत जीवन

कुमार सानू की पहली शादी रीता भट्टाचार्य से हुई, लेकिन 1994 में उनका तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने सलोनी भट्टाचार्य से विवाह किया, जिनसे उन्हें दो बेटियां हैं.

Also Read: Krushna Abhishek Net Worth: गोविंदा के भांजे की रईसी, जूते के लिए लिया अलग फ्लैट, नेट वर्थ जानकर चौंक जाएंगे आप

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel