14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपके PF Account में कितनी है रकम, UAN नंबर के बिना भी चेक कर सकते हैं अकाउंट स्टेटस, यहां देखें पूरा प्रोसेस

Know Balance of PF Account, UAN Number, EPFO News: निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को अक्सर अपने पीएफ बैलेंस के बारे में पता नहीं होता. कई लोगों को तो पीएफ चेक करना भी नहीं आता, तो कई लोग यूएएन नहीं होने के कारण बैलेंस चेक नहीं कर पाते. आप यूएएन के अभाव में आप अपना पीएफ बैलेंस चेक नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं यूएएन नंबर के बिना कैसे जानें पीएफ खाते का बैलेंस.

Know Balance of PF Account, UAN Number, EPFO News: निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को अक्सर अपने पीएफ बैलेंस के बारे में पता नहीं होता. कई लोगों को तो पीएफ चेक करना भी नहीं आता, तो कई लोग यूएएन नहीं होने के कारण बैलेंस चेक नहीं कर पाते. अगर आपका भी पीएफ कटता है और आप यूएएन के अभाव में आप अपना पीएफ बैलेंस चेक नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं यूएएन नंबर के बिना कैसे जानें पीएफ खाते का बैलेंस.

यूएएन के बिना ऐसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस

  • सबसे पहले ईपीएफओ वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉगइन करें.

  • इसके बाद Click Here to Know your EPF Balance का ऑप्शन दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक कर दें.

  • क्लिक करने के बाद आप epfoservices.in/epfo/ साइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे.

  • अब Member Balance Information पर क्लिक कर दें.

  • अपने राज्य का चयन कर लें.

  • ईपीएफओ ऑफिस लिंक पर क्लिक कर दें.

  • अपना पीएफ अकाउंट नंबर, नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर दें.

  • सबमिट ऑप्शन पर क्लिक कर दें.

  • आपको अपना पीएफ बैलेंस स्क्रीन पर दिख जाएगा.

यूएएन के साथ किस तरह से चेक करें पीएफ बैलेंसः अगर आपका नंबर रजिस्टर्ड है तो एक मिस्ड कॉल के जरिए पीएफ बैलेंस की जांच की जा सकती है. आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देकर पीएफ और ईपीएफ बैलेंस का पूरा विवरण जान सकते हैं. इसके अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस के जरिए भी बैलेंस चेक किया जा सकता है. इसके लिए EPFOHO UAN से 77382 99899 पर मैसेज भेजना पडेगा. आपका बैलेंस आ जाएगा.

Also Read: Black Fungus in Air: हवा से भी फैल सकता है ब्लैक फंगस, लंग्स को कर सकता है प्रभावित, जानिए एम्स के डॉक्टर ने क्या बताया बचाव के उपाए

क्यों जरूरी है यूएएन नंबरः यूएएन यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर दरअसल 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है. यह एक स्थाई नंबर होता है. यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ईपीएफ सदस्य को आवंटित किया जाता है. जो उसके पूरे जीवनकाल तक वैध होता है. यूं समझ लें किसी भी दो कर्मचारियों का एक पीएफ अकाउंट नहीं हो सकता.

Also Read: Petrol Diesel Price: फिर लगी पेट्रोल-डीजल में आग, इतना महंगा हुआ तेल, जानिए आज क्या है कीमत

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें