Jio Financial Services Share Price: भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से हाल ही में अलग हुई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की लिस्टिंग बाजार में 21 अगस्त को हुई थी. हालांकि, पूरे साल कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस 261.85 रुपये से नीचे था. लिस्टिंग के दिन काउंटर ने 278.20 रुपये का सर्वकालिक उच्च स्तर छुआ. इसके बाद स्टॉक ने 23 अक्टूबर को 204.65 रुपये का सर्वकालिक निचला स्तर छू लिया. आज साल के पहले दिन कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है. जियो फाइनेंशियल के शेयर 1.31 प्रतिशत यानी 3.05 रुपये की तेजी के साथ 236 रुपये पर कारोबार कर रहा है. मगर, पिछले छह महीने में कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को निराश किया है. स्टॉक 5.24 प्रतिशत यानी 13.05 रुपये गिर गया. हालांकि, पिछले एक महीने में शेयर के भाव में तेजी देखने को मिल रही है. एक महीने में शेयर के भाव 4.59 यानी 10.35 रुपये तेजी आयी है. फिर भी, शेयर के दाम लिस्टिंग प्राइस से काफी नीचे है.
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर मूल्य लक्ष्य 2024
ईटी नाउ के मुताबिक, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज फिलहाल कंसॉलिडेशन के दौर में है. कंपनी का लॉग टर्म चार्ट मजबूत प्रतीत होता है. हालांकि, अभी रुकने की सलाह दी गयी है. शेयर फिलहाल ऐसे स्तर पर है जिसे खरीदने का मौका है. एक बार एनबीएफसी कंपनी के शेयरों में हलचल दिखेगी तो वे 265 रुपये के स्तर को छू सकते हैं. बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक, 28 दिसंबर को कंपनी का मार्केट कैप 1,48,762.15 करोड़ रुपये था.
20 जुलाई को हुआ था डीमर्जर
20 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस ‘स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट लिमिटेड’ का डीमर्जर हुआ था. इसके लिए NSE में एक प्रोओपनिंग सेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का स्टॉक प्राइस 261.85 रुपये तय हुआ था. डीमर्जर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर होल्डर्स को हर एक शेयर के बदले जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के एक शेयर मिले थे. इस बीच कंपनी ने ब्लैकरॉक ने बाजार में 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली एक ज्वाइंट कंपनी बनाने की घोषणा कर दी. कंपनियों की तरफ के बाजार में बताया गया है कि जेएफएस और ब्लैकरॉक दोनों ही नए उद्यम में 15-15 करोड़ डॉलर का शुरुआती निवेश करेंगी. ब्लैकरॉक के एशिया-प्रशांत प्रमुख रैचल लॉर्ड ने कहा कि जियो ब्लैकरॉक दोनों ही कंपनियों की सम्मिलित ताकत और विस्तार का इस्तेमाल करते हुए भारत के करोड़ों निवेशकों को सेवाएं देगी. जेएफएस के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी हितेश सेठिया ने दुनिया की प्रतिष्ठित परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनियों में शुमार ब्लैकरॉक के साथ साझेदारी को ‘रोमांचक’ बताते हुए कहा कि जियो ब्लैकरॉक सही मायने में बदलावकारी साबित होगी. दोनों कंपनियों के मिलने से निवेशकों को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है.