25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ITC इन्फोटेक इंडिया Blazeclan Tech का करेगी अधिग्रहण, 485 करोड़ में हुई डील, जानें स्टॉक में क्या दिखा एक्शन

ITC: आईटीसी ने ने 485 करोड़ रुपये में ब्लेजक्लान टेक्नोलॉजीज के अधिग्रहण की घोषणा की है. इसके बाद, कंपनी के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. कंपनी ने कहा कि ब्लेजक्लान एडब्ल्यूएस, एज्यूर और जीसीपी पर क्लाउड सेवाएं प्रदान करती है. प्रस्तावित सौदा छह से आठ सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है.

ITC: आईटीसी की आईटी इकाई आईटीसी इन्फोटेक इंडिया ने बड़ी डील की है. कंपनी ने 485 करोड़ रुपये में ब्लेजक्लान टेक्नोलॉजीज के अधिग्रहण की घोषणा की है. आईटीसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि आईटीसी लि. की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी आईटीसी इन्फोटेक इंडिया ने बताया है कि उन्होंने ब्लेजक्लान टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड की 100 प्रतिशत शेयर पूंजी के अधिग्रहण के लिए बृहस्पतिवार को एक शेयर खरीद समझौता किया है. कंपनी के इस खबर के बाद, आईटीसी के शेयर में आज तेजी देखने को मिली है. दोपहर 12.23 बजे कंपनी का शेयर 1.05 प्रतिशत यानी 4.40 रुपये की तेजी के साथ 423.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था. कंपनी का स्टॉक भाव कारोबार के दौरान 424.90 रुपये के अधिकतम स्तर तक गया था.

Itc
Itc share price

एक्सचेंज में कंपनी ने क्या दी जानकारी

शेयर बाजार में आईटीसी के द्वारा बताया गया है कि आईटीसी इन्फोटेक अधिग्रहण के लिए 485 करोड़ रुपये खर्च करेगी जिसमें आकस्मिक सौदा शामिल है. कंपनी ने कहा कि ब्लेजक्लान एडब्ल्यूएस, एज्यूर और जीसीपी पर क्लाउड सेवाएं प्रदान करती है. प्रस्तावित सौदा छह से आठ सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है. समझा जा रहा है कि ब्लेजक्लान टेक्नोलॉजीज के बाद, आईटीसी इंफोटेक को बड़ा वर्कफोर्स मिलेगा.

Also Read: Nestle की बढ़ने वाली है परेशानी! सरकार ने FSSAI को दिया ये आदेश, स्टॉक में दिखा एक्शन

कैसा है स्टॉक का प्रदर्शन

ब्लेजक्लान टेक्नोलॉजीज की अधिग्रहण की खबरों के बाद, कंपनी के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. पिछले पांच दिनों में आईटीसी के स्टॉक ने निवेशकों को 2.19 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न दिया है. जबकि, एक महीने में कंपनी के निवेशकों को 3.49 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है. सालाना आधार पर कंपनी के निवेशकों को केवल 6.29 प्रतिशत का प्रॉफिट हाथ लगा है. 19 अप्रैल 2023 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 398.75 रुपये थी. जो कारोबार के दौरान 20 जुलाई 2023 के पिछले 52 सप्ताह के रिकॉर्ड हाई 499.70 रुपये पर पहुंच गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें