15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IRCTC Special Offer: अयोध्या से लेकर श्रीलंका तक ‘श्री रामायण यात्रा’ का सुनहरा मौका, जानिए कितना आएगा खर्च

भारतीय रेल अयोध्या से लेकर श्रीलंका तक आपको भगवान राम के दर्शनीय स्थल का भ्रमण कराने जा रही है. आईआरसीटीसी 7 अप्रैल 2023 से एक विशेष पर्यटक ट्रेन श्री रामायण यात्रा शुरू कर रहा है जो भगवान राम से जुड़े सभी दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराएगा.

क्या आप भगवान राम के सभी दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करना चाहते हैं. अगर आपका जवाब हां है तो यह खबर आपके लिए है. जी हां.. अब आप प्रभु श्री राम से जुड़े दर्शनीय स्थलों का भ्रमण बड़ी आसानी से भारतीय रेल के माध्यम से कर सकते हैं. भारतीय रेल अयोध्या से लेकर श्रीलंका तक आपको भगवान राम के दर्शनीय स्थल का भ्रमण कराने जा रही है. दरअसल, आईआरसीटीसी 7 अप्रैल 2023 से एक विशेष पर्यटक ट्रेन श्री रामायण यात्रा शुरू कर रहा है. जो भगवान राम से जुड़े सभी दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराएगी.

भारतीय रेलवे ने श्री रामायण यात्रा टूर पैकेज की शुरुआत की हैं. जिसकी बुकिंग IRCTC के जरिए की जा सकती है. यह यात्रा 7 अप्रैल 2023 शुरू हो रही है. आईआरसीटीसी की श्री रामायण यात्रा, रामायण सर्किट पर भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन की ओर से एक थीम आधारित तीर्थ यात्रा है. इसके जरिए आईआरसीटीसी रामायण सर्किट पर प्रमुख पवित्र स्थानों की यात्रा करवाती है.

श्रीलंका की यात्रा की पेशकश: इसी कड़ी में आईआरसीटीसी अब श्रीलंका तक के लिए रामायण मार्ग की विस्तारित वैकल्पिक यात्रा का मौका दे रहा है. बता दें, भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था. इसे भारत सरकार ने  देखो अपना देश की तर्ज पर शुरू किया था.

ट्रेन का क्या होगा रूट: आईआरसीटीसी (IRCTC) के अनुसार, यात्रा पैकेज में 120 सीटें होंगी, जिनमें से AC I कूप में 24 सीटें होंगी. AC I केबिन में 48 सीटें होंगी और एसी II में 48 सीटें होंगी. ट्रेन दिल्ली से रवाना होगी. इसके बाद सफदरजंग अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, मानिकपुर जंक्शन, नासिक रोड होसपते, रामेश्वरम, भद्राचलम रोड, नागपुर सहित स्थानों को कवर करेगी और फिर दिल्ली वापस जाएगी. वहीं डी-बोर्डिंग स्टेशनों में वीरांगना लक्ष्मी बाई, ग्वालियर, आगरा, मथुरा जैसे स्टॉप्स शामिल हैं.

क्या होगी यात्रा की लागत: आईआरसीटीसी के मुताबिक, AC 1 कूप के लिए डबल शेयरिंग की अनुमति है, इसकी कीमत 1,68,950 रुपये है. जबकि, AC 1 केबिन के लिए कीमत सिंगल, डबल और ट्रिपल शेयरिंग के अनुसार अलग-अलग होगी जोकि 1,61,645 से 1,35,500 रुपये के बीच है. वहीं, AC 2 के लिए कीमत 1,29,165 से लेकर 1,03,020 के बीच रखी गई है. अगर ट्रेन से बच्चे भी सफर कर रहे हैं और उनकी उम्र 5 साल से कम हो तो उनके टिकट की कीमत एसी 1 केबिन के लिए 1,35,500 रुपये और एसी 2 के लिए 1,03,020 कीमत रखी गई है.

श्रीलंका तक की रामायण यात्रा: भारत में भगवान राम से जुड़े तीर्थ स्थलों के दर्शन के बाद अगर आप श्रीलंका में रामायण मार्ग की यात्रा को आगे बढ़ाते हुए जाना चाहते हैं तो आप नागपुर से रामायण यात्रा के लिए श्रीलंका जा सकता है. श्रीलंका जाने के लिए पहली यात्रा 23 अप्रैल को नागपुर रेलवे स्टेशन पर खत्म होगी. इसके बाद ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी. आगे की यात्रा करने की इच्छा रखने वाले यात्रियों को श्रीलंका दौरे में कोलंबो तक के लिए नागपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भेजा जाएगा. जहां से आप हवाई यात्रा कर श्रीलंका पहुंच सकते हैं. श्रीलंका दौरे में 5 रात और 6 दिनों की रामायण यात्रा पर्यटक कर सकते हैं.

श्रीलंका यात्रा के दौरान यात्रियों को कोलंबो, डंबुला, त्रिंकोमाली, कैंडी और नुवारा एलिया की यात्रा कराई जाएगी. यात्रियों के लिए भोजन इस पैकेज में शामिल होंगे, जो आईआरसीटीसी की ओर से होगी. इस पैकेज की कुल सीटों की संख्या 40 है. यात्री नागपुर से चेन्नई के लिए फ्लाइट से जाएंगे उसके बाद चेन्नई से कोलंबो के लिए श्रीलंका एयरलाइंस की उड़ान होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel