IRCTC/Indian Railways Latest Updates : ट्रेन संख्या 07005/07006 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Hyderabad-Raxaul-Hyderabad Weekly Festival Special Train) चलेगी. ट्रेन संख्या 07005 हैदराबाद-रक्सौल फेस्टिवल स्पेशल (Hyderabad-Raxaul Festival Special) प्रत्येक गुरुवार को 22 व 29 अक्तूबर, 05, 12, 19 व 26 नवंबर को कुल छह ट्रिप चलेगी.
खास बातें :-
-
22 व 29 अक्तूबर कुल दो ट्रिप चलेगी
-
05, 12, 19 व 26 नवंबर को कुल चार ट्रिप चलेगी
-
एसएलआर के 02 कोच
-
सामान्य श्रेणी के 02 कोच
-
द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 12 कोच
-
वातानुकूलित थ्री टियर के 05 कोच
-
वातानुकूलित 2-टियर के 01 कोच
हैदराबाद से प्रस्थान रात 11.15 बजे, रायपुर आगमन दोपहर 12.35 बजे व प्रस्थान 12.40 बजे, बिलासपुर आगमन दोपहर 2.30 बजे व प्रस्थान 2.45 बजे, राउरकेला आगमन शाम 7.25 बजे व प्रस्थान 7.40 बजे, रांची आगमन रात 10.45 बजे व प्रस्थान 11.00 बजे, मुरी आगमन रात 12.15 बजे प्रस्थान 12.20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन रात 1.40 बजे व प्रस्थान 1.50 बजे, धनबाद आगमन सुबह 3.45 बजे व प्रस्थान 3.50 बजे, दरभंगा आगमन दोपहर 1.17 बजे व प्रस्थान 1.25 बजे एवं रक्सौल आगमन शाम 4.50 बजे होगा.
खास बातें :-
-
हैदराबाद रक्सौल स्पेशल ट्रेन
-
22 अक्तूबर से शुरू होगा परिचालन
-
साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 07006 रक्सौल-हैदराबाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को दिनांक 25 अक्तूबर, 01, 08,15, 22 एवं 29 नवंबर को कुल 06 ट्रिप चलेगी. रक्सौल से प्रस्थान सुबह 3.25 बजे, दरभंगा आगमन सुबह 6.45 बजे व प्रस्थान 6.55 बजे, धनबाद आगमन शाम 4.15 बजे व प्रस्थान 4.20 बजे, बोकारो स्टील सिटी आगमन शाम 6.20 बजे व प्रस्थान 6.30 बजे, मुरी आगमन शाम 7.33 बजे व प्रस्थान 7.35 बजे, रांची आगमन रात 8.55 बजे व प्रस्थान 9.10 बजे, राउरकेला आगमन रात 12.02 बजे व प्रस्थान 12.17 बजे.
बिलासपुर आगमन सुबह 4.50 बजे व प्रस्थान 5.05 बजे, रायपुर आगमन सुबह 6.35 बजे व प्रस्थान 6.40 बजे एवं हैदराबाद आगमन शाम 7.00 बजे होगा. इस ट्रेन में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 12 कोच, वातानुकूलित थ्री टियर के 05 कोच, वातानुकूलित 2-टियर के 01 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे.
Posted by: Pritish Sahay