39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPO This Week: इस सप्ताह सात कंपनियों के आईपीओ पर पैसा लगाने का मिलेगा मौका, अभी जानें डिटेल

IPO This Week: बाजार में आरके स्वामी, जेजी केमिकल्स और गोपाल स्नैक्स की मेनबोर्ड आईपीओ कुल 1,324 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में उतरेगी. जबकि, एसएमई सेगमेंट में वीआर इंफ्रास्पेस, सोना मशीनरी, श्री करणी फैबकॉम और पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग के सार्वजनिक ऑफर देखने को मिलेंगा.

IPO This Week: भारतीय शेयर बाजार के लिए मार्च का महीना काफी व्यस्त रहने वाला है. इस महीने बेहतरीन कंपनियों के आईपीओ बाजार में आने वाले हैं. इस चार मार्च से शुरू होने वाले सप्ताह में सात कंपनियां अपना इश्यू लॉन्च करेगी. इसमें तीन कंपनियां मेनबोर्ड पर लिस्ट होंगी. बाजार में आरके स्वामी, जेजी केमिकल्स और गोपाल स्नैक्स की मेनबोर्ड आईपीओ कुल 1,324 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश में उतरेगी. जबकि, एसएमई सेगमेंट में वीआर इंफ्रास्पेस, सोना मशीनरी, श्री करणी फैबकॉम और पुणे ई-स्टॉक ब्रोकिंग के सार्वजनिक ऑफर देखने को मिलेंगा. इस सप्ताह बाजार में कंपनियों की आठ नई लिस्टिंग होगी.

Read Also: लॉग टर्म निवेशकों की पहली पसंद बना म्यूचुअल फंड, 35 महीनों में 28% बढ़ा निवेश

R K Swamy Limited IPO

मार्केटिंग कम्यूनिकेशन, ग्राहक डेटा एनालिसिस, फूल सर्विस मार्केट रिसर्च और सिंडिकेटेड स्टडी करने वाली आरके स्वामी लिमिटेड का आईपीओ बाजार में चार मार्च को खुलने वाला है. इसके लिए छह मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. कंपनी की कोशिश बाजार से 423.56 करोड़ रुपये जमा करने की है. इसमें 173 करोड़ रुपये का फ्रेस इश्यू है. जबकि, 250.6 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल में शामिल है. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 270-288 रुपये तय किया है.

JG Chemicals Limited IPO

जिंक ऑक्साइड बनाने वाली कंपनी जेजी केमिकल्स लिमिटेड अपना आईपीओ लेकर बाजार में आ रही है. कंपनी की कोशिश अपने आईपीओ के माध्यम से 251 करोड़ रुपये रुपये जमा करने की है. इसके लिए आवेदन पांच मार्च से शुरू हो रहा है. कंपनी ने इसके लिए 210-221 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इस आईपीओ के लिए निवेशकों पैसा लगाने का तीन दिन मौका मिला. आवेदन की आखिरी तारीख सात मार्च रखी गयी है. आईपीओ में 165 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा इसमें 86.2 करोड़ रुपये तक की 39 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल होगा.

Gopal Snacks Limited IPO

गुजरात की नमकीन बनाने वाली कंपनी गोपाल स्टैक्स लिमिटेड का आईपीओ बाजार में आ रहा है. इस आईपीओ के माध्यम से कंपनी की कोशिश 650 करोड़ रुपये जमा करने का है. इसमें सभी शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत शामिल है. कंपनी ने 381 रुपये से 401 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है. इसके लिए आवेदन छह मार्च से 11 मार्च तक कर सकते हैं. खुदरा निवेशकों को न्यूनतम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी. इसमें 37 इक्विटी शेयर शामिल हैं. उसके बाद 37 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगानी होगी. इसका अर्थ है कि अपर प्राइस लिमिट पर कम के कम 14,837 रुपये का निवेश करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें