28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPO: आज बाजार में आने वाली है तीन कंपनियों की आईपीओ, अभी से रॉकेट बन गया GMP, जानें डिटेल

IPO: आज बाजार में एक्सिकॉल टेली सिस्टम्स, प्लैटिनम इंडस्ट्रीज और पूर्वा फ्लेक्सीपैक के आईपीओ आने वाले हैं. आइये इनके डिटेल के बारे में जानते हैं.

IPO: आज भारतीय शेयर बाजार में तीन दमदार कंपनियों के आईपीओ आने वाले हैं. इसमें एक्सिकॉल टेली सिस्टम्स, प्लैटिनम इंडस्ट्रीज और पूर्वा फ्लेक्सीपैक के आईपीओ शामिल हैं. इसमें से दो कंपनियों की लिस्टिंग मेन बोर्ड पर होने वाली है. जबकि, एक कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई बोर्ड पर लिस्ट होने वाली है. हालांकि, अवेदन शुरू होने के पहले ही, कुछ कंपनियों के ग्रे मार्केट प्रीमियम में इजाफा होने लगा है. ऐसे में अगर आप भी इनमें पैसा लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसका डिटेल बना रहे हैं.

Read Also: इस सप्ताह आएंगे छह कंपनियों के आईपीओ, जानें उनके प्राइस बैंड और डिटेल

Exicom Tele-Systems Limited IPO

एक्सिकॉम टेली सिस्टम इलेक्ट्रोनिक गाड़ियों का चार्जर बनाने वाली कंपी है. इसके आईपीओ के लिए 29 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. कंपनी की कोशिश आईपीओ के माध्यम से 429 करोड़ रुपये जुटाने की है. इसमें 329 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयर और 100 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल में होंगे. आईपीओ का प्राइस बैंड 135 से 142 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी के द्वारा एक मार्च को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाना है. जबकि, चार मार्च तक निवेशकों के खाते में शेयर अपडेट हो जाएंगे. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग पांच मार्च को बीएसई और एनएसई बोर्ड पर होने की संभावना है. कंपनी के शेयरों पर 170 रुपये का बंपर प्रीमियम मिल रहा है. इससे इसके 119 प्रतिशत पर लिस्ट होने की संभावना जतायी जा रही है.

Platinum Industries Limited IPO

प्लेटिनम इंडस्ट्रीज का भी आईपीओ आज से आवेदन के लिए खुल रहा है. ये कंपनी इलेक्ट्रोनिक स्टेबलाइजर बनाने का काम करती है. प्लेटिनम इंडस्ट्रीज की कोशिश आईपीओ के माध्यम से 235.35 करोड़ रुपये जमा करने की है. इसमें पूरी तरह से फ्रेश शेयर जारी किये जाएंगे. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 162-171 रुपये तक तक किया है. सब्सक्रिपशन के लिए के लिए आप 29 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. कंपनी के शेयरों के अलॉटमेंट एक मार्च जबकि, लिस्टिंग पांच मार्च को होने की संभावना है. वर्तमान में ग्रे मार्केट में इसके शेयर पर कोई प्रीमियम या डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है.

Purv Flexipack Limited IPO

पूर्व फ्लेक्सीपैक लिमिटेड बीओपीपी फिल्म, पॉलिएस्टर फिल्म्स, सीपीपी फिल्म्स, प्लास्टिक ग्रैन्यूल, स्याही, चिपकने वाले, मास्टरबैच, एथिल एसीडेट और टाइटेनियम डाइऑक्साइड सहित प्लास्टिक उत्पाद से जुड़ी हुई कंपनी है. इसकी स्थापना साल 2005 में हुई थी. कंपनी की लिस्टिंग नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई बोर्ड पर होने वाली है. आईपीओ के माध्यम से कंपनी की कोशिश 40.21 करोड़ रुपये जुटाने की है. इसका प्राइस बैंड 70-71 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. इसके लिए 29 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. ग्रे मार्केट में आईपीओ को लेकर धूम मची हुई है. इसके शेयरों पर 176 प्रतिशत प्रीमियम दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें