37.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

फिक्‍सड डेपोजिट पर ज्‍यादा ब्‍याज दर दे रहे हैं ये बैंक, जान लें काम की बात

Interest rates on fixed deposits : बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बीच, कई बैंक अब नॉन सिनियर और सिनियर सिटीजन के लिए कुछ स्‍कीम पेश कर रहे हैं. आइए इनके बारे में हम आपको बताते हैं आगे...

Interest rates on fixed deposits : फिक्‍सड डेपोजिट पर ब्याज दरें अगस्त में हुई एमपीसी की बैठक के बाद से बढ़ रही हैं. आरबीआई ने रेपो दर में वृद्धि की थी जिसके बाद ये देखने को मिल रहा है. भारत में खुदरा मुद्रास्फीति जून में 7.01% और मार्च में 6.95% से घटकर जुलाई 2022 में चार महीने के निचले स्तर 6.71% पर पहुंच गयी है. बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बीच, कई बैंक अब नॉन सिनियर और सिनियर सिटीजन के लिए कुछ स्‍कीम लेकर आये हैं जिससे उन्हें सहूलियत मिले. आइए इनके बारे में हम आपको बताते हैं आगे…

श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट

ब्याज दरों पर चर्चा करने से पहले, हम आपको फिक्स्ड डिपॉजिट ग्राहकों, विशेष रूप से सिनियर सिटीजन को बता दें कि श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट को आईसीआरए से “[आईसीआरए] एए+ (स्थिर)” और “आईएनडी एए+/स्टेबल” की उच्चतम संभावित सुरक्षा रेटिंग प्राप्त है. ये रेटिंग इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च से दी गयी है. आम लोगों के लिए 8.25% जबकि सिनियर सिटीजन के लिए 8.75% की अधिकतम ब्याज दर वर्तमान में फिक्स्ड डिपॉजिट पर दी जा रही है जो 60 महीनों में मैच्‍योर होते हैं. यह 10 अगस्त, 2022 को कंपनी के सबसे हालिया संशोधन के बाद से दी जा रही है. सिनियर सिटीजन 0.50% दर ज्‍यादा पा सकते हैं. इसकी सुविधा श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड की ओर से दी जा रही है.

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक FD

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की बात करें तो इसने पिछले दिनों ही 12 अगस्त, 2022 को 2 करोड़ से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक अब आम लोगों का 7.50% और सिनियर सिटीजन को 8.25% ब्‍याज दे रहा है. यह ब्‍याज दर 700 दिन से पांच साल तक जमा राशि पर दिया जाता है. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक सिनियर सिटीजन को कुछ अतिरिक्‍त लाभ भी देता है. बैंक सिनियर सिटीजन को 0.75% या 75 बीपीएस का अतिरिक्त ब्याज दर भी देने की बात करता है.

Also Read: झारखंड में बैंक से लोन लेकर नहीं चुकाना पड़ा महंगा, खानी पड़ी जेल की हवा, लोन लेने वालों में हड़कंप
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक

अब बात जन स्मॉल फाइनेंस बैंक की करें तो इसकी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें 15 जून, 2022 तक प्रभावी हैं. बैंक अब बुजुर्गों को 8.15% की दर से क्‍याज दे रहा है जबकि आम लोगों को ये 7.35% की दर से ब्‍याज दे रहा है. फिक्स्ड डिपॉजिट पर ये दर बैंक दे रहा है जो तीन से पांच वर्ष तक के लिए जमा पैसे हैं उसपर. इसके अतिरिक्‍त बैंक नियमित दर से अधिक 0.80% या 80 बीपीएस की अतिरिक्त ब्याज दर प्रदान कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें