10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hydrogen Fuel Railway : अब हाइड्रोजन ईधन से चलेगी भारतीय रेल, दुनिया का तीसरा देश

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में बड़ा ऐलान किया है. इस कदम को ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि इस दिशा में अबतक कोई बड़ा फैसला नहीं लिया गया है. इस ईधन से जीरो कार्बन उत्सर्जन होगा.

भारत दुनिया के उन तीन देशों में शामिल हो जायेगा जहां ग्रीन एनर्जी का सबसे ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है. भारतीय रेल तकनीक के साथ- साथ ग्रीन फ्यूल पर भी जोर दिया जा रहा है. भारतीय रेल को हाइड्रोजन ईधन पर चलाने की तैयारी तेज हो गयी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस संबंध में बड़ा ऐलान किया है. इस कदम को ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि इस दिशा में अबतक कोई बड़ा फैसला नहीं लिया गया है. इस ईधन से जीरो कार्बन उत्सर्जन होगा.

इस फैसले के बाद भारत दुनिया भर के उन देशों में शामिल हो जायेगा जहां ग्रीन एनर्जी का उपयोग इस तरह किया जा रहा है. भारत जर्मनी और पोलैंड के बाद भारत विश्व का तीसरा देश होगा. इस दिशा में कदम उठाने के लिए भारत सरकार ने तैयारी तेज कर दी है.

Also Read: Royal Enfield Classic : रॉयल इनफिल्ड ला रहा है नयी क्लासिक 350 के साथ कई नयी बाइक

भारतीय रेल के एक अधिकारी ने बताया कि दो लोकल ट्रेनों (डेमू) में बदलाव कर हाइड्रोजन फ्यूल सेल लगेंगे. इन्हें बाद में नौरो गेज के इंजन हाइड्रोजन फ्यूल सेल सिस्टम में परिवर्तित कर दिया जायेगा.

राष्ट्रीय हाइड्रोजन ऊर्जा मिशन के तहत हरियाणा में सोनीपत-जींद के 89 किलोमीटर सेक्शन पर इसे चलाने का फैसला लिया गया है. इस संबंध में हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित प्रोद्यौगिकी फिट करने के लिए निविदाएं आमंत्रित करेन का फैसला कर लिया गया है.

Also Read: Fixed Deposit: कहां करें निवेश, कौन सा बैंक दे रहा है ज्यादा ब्याज दर

इस संबंध में बैठक 17 अगस्त को होनी है. निविदा 21 सितंबर से पांच अक्टूबर के बीच दाखिल की जा सकेगी. हाइड्रोजन फ्यूल सेल से परिचालन होने वाली डेमू ट्रेन से हर साल लगभग 2.3 करोड़ रुपये की बचत होगी. इस बचत के साथ ही पर्यावरण को भी बड़ा फायदा होगा 11.12 किलो टन नाइट्रोजन डाई आक्साइड व 0.72 किलो टन कार्बन कणों के उत्सर्जन कम होगा. यह अब तक सर्वाधिक ग्रीन फ्यूल मॉडल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel