26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Cancelled Trains List : रेलवे ने रद्द की 500 ट्रेन, घर से निकलने से पहले देखें लिस्ट

Cancelled Trains List: घने कोहरे के कारण ट्रेनों के आवागमन पर भी असर नजर आ रहा है. इसके अलावा, डेवलपमेंट वर्क की वजह से भी कई बार रेल यातायात कई बार रेल यातायात प्रभावित होता है.

Cancelled Train List: यदि आप ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…मौसम खराब चल रहा है. उत्तर भारत में ठंड और कोहरे के साथ कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी जारी है. मौसम की वजह से भी देश भर में रेल सेवा प्रभावित होती नजर है.

कोहरे के कारण ट्रेनों पर असर

घने कोहरे के कारण ट्रेनों के आवागमन पर भी असर नजर आ रहा है. इसके अलावा, डेवलपमेंट वर्क की वजह से भी कई बार रेल यातायात कई बार रेल यातायात प्रभावित होता है. आपको बता दें कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ओर से प्रतिदिन प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट जारी करने का काम किया जाता है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, रेलवे ने लगभग 500 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द करने का काम किया है.

494 ट्रेन पूरी तरह से रद्द

 रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर आप नजर डालेंगे तो आपको पूरी लिस्ट नजर आ जाएगी. सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे तक के अपडेट्स के अनुसार, रेलवे की ओर से 494 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द (cancelled train) कर दिया गया है. जबकि, 24 को आंशिक (Partially cancelled train) तौर पर कैंसिल करने का काम किया गया है.

Also Read: Indian Railway Updates: बड़ी बाधा दूर! हिमाचल प्रदेश में अब दौड़ेगी ट्रेन, जानिए क्या है ताजा अपडेट
ऐसे चेक करें ट्रेनों की लिस्ट

रेलवे ने 10 ट्रेनों के रूट डायवर्ट (Diverted Trains) करने का भी निर्णय लिया है. जबकि, 9 ट्रेनों को रीशेड्यूल (rescheduled Train) भी रेलवे ने किया है. ऐसे में यदि आप भी यात्रा करने का प्लान तैयार कर रहे हैं तो घर से निकलने के पहले इस लिस्ट को चेक कर लें. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in को ओपन करें और लिस्ट चेक कर लें. इसके अलावा, NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों के कैंसिल, रूट डायवर्ट और रिशेड्यूलिंग की जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं.

नौ महीनों में 35 हजार से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया

इधर रेलवे ने एक आरटीआई (सूचना का अधिकार आवेदन) के जवाब में कहा है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 के पहले नौ महीनों में रखरखाव कारणों से 35,000 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया. रेलवे ने यह भी कहा कि 2021-22 में अप्रैल से जून की तिमाही के दौरान, उसने ”रखरखाव कारणों” से 20,941 ट्रेनों को रद्द किया. अगली तिमाही में उसने 7,117 जबकि अक्टूबर से दिसंबर तक की तिमाही में 6,869 ट्रेनों को रद्द किया.

2014 में रखरखाव कार्यों कारण 101 ट्रेन रद्द

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के चंद्रशेखर गौड़ ने आरटीआई अर्जी दाखिल की थी. अधिकारियों ने संकेत दिया कि हाल के इतिहास में रखरखाव कार्यों के चलते सबसे अधिक 3,146 ट्रेनें 2019 में रद्द की गई थीं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2014 में रखरखाव कार्यों कारण 101 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था और 2017 में यह संख्या बढ़कर 829 हो गई. 2018 में ऐसी ट्रेनों की संख्या 2,867 और 2019 में 3,146 हो गई. एक अधिकारी ने कहा कि इससे पता चलता है कि लंबे समय से जर्जर पटरियों पर कितना काम लंबित है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें