Indian Railways : साल 2021 का फेस्टिव सीजन करीब-करीब शुरू हो गया है. इस फेस्टिव सीजन में इंडियन रेलवे की ओर से ट्रेन से सफर करने वालों को बड़ा तोहफा दिया गया है. सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे ने गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति स्पेशल ट्रेन की शुरुआत कर दी है. गणेशोत्सव से शुरू होने वाले फेस्टिव सीजन में रेल से सफर करने वालों के लिए सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे की ओर से 261 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर पर दी जानकारी
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है कि इंडियन रेलवे 261 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाएगा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'गणपति बप्पा मोरया... इंडियन रेलवे 261 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाएगा.' हालांकि गणेशोत्सव से शुरू होने वाले फेस्टिव सीजन में लोगों के रेल सफर को आसान बनाने के लिए सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे ने 261 स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है.

28 सितंबर तक चलेंगी गणपति स्पेशल ट्रेन
मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे की ओर से 31 अगस्त से ही फेस्टिव स्पेशल 261 ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है, जो 28 सितंबर तक चलेंगी. इन ट्रेनों में सफर करने के लिए रेल मंत्रालय के अधीनस्थ काम करने वाली आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकटों की बुकिंग की जा सकती है.

फर्स्ट एसी से स्लीपर क्लास तक के कोच होंगे उपलब्ध
बता दें कि सेंट्रल और वेस्टर्न रेलवे की ओर से फेस्टिव सीजन के लिए संचालित 261 ट्रेनों में फर्स्ट एसी से लेकर स्लीपर क्लास तक सभी प्रकार के कोच उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही, पहले से संचालित दूसरी लोकप्रिय ट्रेनों में भी अतिरिक्त डिब्बे लगाए जा रहे हैं. हालांकि, महामारी के इस दौर में रेलवे बोर्ड की ओर से कोरोना प्रोटोकॉल पर जोर दिया गया है.

ट्रेनों में भीड़ से बचा जाए
रेलवे बोर्ड के अनुसार, कोरोना प्रोटोकॉल के मद्देनजर रेलवे की कोशिश है कि ट्रेनों में भीड़ से बचा जाए. अगर जरूरत पड़ी तो और अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया जा सकता है. बोर्ड ने कहा कि सेंट्रल रेलवे में 184 ट्रेन, वेस्टर्न रेलवे में 83 और बाकी कोंकण रेलवे में नए अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा.
