26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन में सफर के दौरान चोरी हुआ सामान तो मिलेगा मुआवजा, जानिए क्या है नियम

ट्रेन के सफर के दौरान अक्सर सामानों की चोरी होने या गुम होने पर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में रेलवे की तरफ से मुआवजा मिल सकता है लेकिन इसके लिए यात्री को उपभोक्ता फोरम में शिकायत करनी पड़ती है.. जानिए क्या है पूरा नियम

Indian Railway Rule: ट्रेन के सफर के दौरान कई अनुभव होते हैं. लंबी दूरी का सफर तो भारत की संस्कृतियों कई झलक दे जाता है. ऐसे में कई बार हम अनजान लोग से भी मिलते हैं, ऐसे में कई बार सामानों की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती के तौर पर सामने आती है. आज हम आपको रेलवे के एक ऐसे नियम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी जानकारी हर रेल यात्री को होनी चाहिए. दरअसल सफर के दौरान यात्रियों की समस्या को देखते हुए सामान चोरी होने या गुम होने पर मुआवजा रेलवे के तरफ दिया जाने का नियम है. इसके लिए यात्री शिकायत उपभोक्ता फोरम में भी जा सकते हैं या रेलवे को इसकी शिकायत कर सकते हैं.

क्या हैं नियम

दरअसल सफर के दौरान सामानों की चोरी होने की यात्रियों की समस्या को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार अगर यात्रा के दौरान किसी यात्री का सामान चोरी होता है तो इसके लिए वह आरपीएफ (रेलवे पुलिस फोर्स) में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है. इस दौरान उसे एक आवेदन या फॉर्म भरने को कहा जाएगा. इसमें साफ शब्दों में लिखा होता है कि अगर यात्री का सामान 6 महीने के भीतर नहीं मिलता है तो यात्री को हक होगा कि वह उपभोक्ता फोरम में जा सकता है. जिसके बाद यात्री को हुए नुकसान के हिसाब से रेलवे यात्री को मुआवजा प्रदान करेगा.

Also Read: Weather Forecast: अलाव का कर लें इंतजाम, पारा और लुढ़कने के आसार, झारखंड-बिहार में चल रही बर्फीली हवाएं
वेटिंग टिकट पर यात्रा की मनाही

वहीं, आपको बता दें कि अगर आप बिना कन्फर्म टिकट के रेल से यात्रा कर रहे हैं तो आप आरक्षित कोच में सफर नहीं कर सकते हैं. अगर कोई यात्री ऐसा करते पकड़ा जाता है तो उसे 250 रूपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. वहीं, जुर्माना भरने में समर्थ नहीं होने पर यात्री को किसी भी स्टेशन पर उतारा भी जा सकता है. हालांकि अगर 4 लोग सफर कर रहे हो औऱ दो के पास कंफर्म टिकट है . तो चार लोग आरक्षित सीट पर बैठ सकते हैं लेकिन इसके लिए पहले TTE को इसकी जानकारी देनी आवश्यक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें