36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अयोध्या से लेकर माता वैष्‍णो देवी तक के दर्शन, 11 दिन के इस टूर पैकेज के लिए देना होगा बस इतना किराया

Bharat Gaurav Tourist Train: अगर आप भी भारत के दो प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अयोध्या और वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपको बेहतर विकल्प दे रहा है.

Bharat Gaurav Tourist Train: भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) भारत के अलग-अलग राज्यों और धार्मिक स्थलों के लिए कई तरह का टूर पैकेज लेकर आता रहता है. अगर आप भी देश के दो प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अयोध्या और वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपको बेहतर विकल्प दे रहा है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के जरिए आप बहुत कम खर्च में दोनों धार्मिक स्थल घूम सकते हैं.

10 रात और 11 दिन का पैकेज

अयोध्या राम मंदिर और वैष्णो देवी पैकेज पूरे 10 रात और 11 दिन का पैकेज है. भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से रवाना होगी. इसके बाद मरियानी, लामडिंग, गुवाहाटी, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी और कटिहार स्टेशनों से होते हुए यात्रा कर सकेंगे. इन सभी स्टेशनों पर यात्रियों को बोर्डिंग/डिबोर्डिंग की सुविधा मिलेगी.

जानें किन जगहों पर मिलेगा यात्रा का मौका

इस ट्रेन टूर के जरिए आप अयोध्या के राम मंदिर और हनुमानगढ़ की यात्रा कर सकेंगे. इसके अलावा, आपको कटरा के श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन का मौका मिलेगा. साथ ही आपको प्रयागराज के त्रिवेणी संगम और अलोपी देवा के मंदिर के दर्शन का भी मौका मिलेगा. ट्रेन से आप बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर के भी दर्शन कर पाएंगे.

जानिए कितना देना होगा किराया

अयोध्या से वैष्णो देवी के बीच लग्जरी ट्रेन में सफर का आनंद लेने के लिए आप 27 मई से 5 जून, 2023 के बीच यात्रा कर सकते हैं. इस यात्रा को कुल दो तरह की कैटेगरी (इकोनॉमी और स्टैंडर्ड) में बांटा गया है. इकोनॉमी के लिए प्रति व्यक्ति 20,850 रुपये किराया है. वहीं, स्टैंडर्ड के लिए 31,135 रुपये का शुल्क देना होगा. इस ट्रेन में बुकिंग करने के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट http://www.irctc.co.in/nget पर विजिट करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें