-
कई देशों में मान्य है भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस
-
लाइसेंस का इंग्लिश या उस देश की भाषा में होना जरूरी
-
लाइसेंस से संबंधित दस्तावेज सही हो
Driving License, latest Updates, Hindi News : देश के अंदर वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस का होना जरूरी है. लेकिन क्या आप जानते है अगर आपके पास भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस है तो आप विदेश में भी गाड़ी चला सकते हैं. जी हां, दुनिया के कई ऐसे देश है जो भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस को मान्यता देते हैं. यानी अगर आपके पास भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस है तो भारत के साथ साथ कई दूसरे देशों में भी वाहन चला सकते हैं.
जी हां, दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां ड्राइविंग करने के लिए आपको अंतरर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस की दरकार नहीं होती है. अमेरिका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन सहित दुनिया के 15 देशों में आप भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर गाड़ी चला सकते हैं. हालांकि, इसके लिए लाइसेंस का इंग्लिश या उस देश की भाषा में होना जरूरी है. आइए जानते हैं किन देशों में भारत में बना ड्राइविंग लाइसेंस वैध है.
अमेरिका में मान्य है भारतीय डीएल: दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के अधिकांश राज्यों में भारतीय डीएल मान्य है. भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस के साथ आप यहां पर 1 साल तक के लिए ड्राइव कर सकते हैं. लेकिन यह जरूरी है कि लाइसेंस से संबंधित दस्तावेज सही और अंग्रेजी में हो.
ब्रिटेन: ब्रिटेन में भई भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस एक साल तक के लिए मान्य है. ब्रिटेन के अलावा भारतीय लाइसेंस से आप स्कॉटलैंड, वेल्स और इंग्लैंड में आसानी से वाहन चला सकते हैं.
कनाडा : कनाडा में भी भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस मान्य है. यहां आप दो सालों के लिए भारतीय लाइसेंस से गाड़ी चला सकते है.
ऑस्ट्रेलिया: यहां के न्यू साउथ वेल्स, क्वींसलैंड में तीन महीने तक भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस वैध है. हा ये जरूरी है कि आपका ड्राइविंग लाइसेंस अंग्रेजी भाषा में हो.
जर्मनी : भारतीय डीएल से आप जर्मनी में 6 महीने तक वाहन चला सकते हैं. इसके लिए हो सकता है कि आपको अपने डीएल की जर्मन अनुवादित कॉपी ले जानी पड़ सकती है.
स्विट्जरलैंड: इसके अलावा आप भारतीय डीएल से स्विट्जरलैंड में भी वाहन चला सकते हैं. आपका डीएल यहां 1 साल तक के लिए मान्य है.
इन देशों के अलावा आप भारतीय डीएल से स्पेन, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग, स्वीडन, फ़िनलैंड, सिंगापुर, मलेशिया और भूटान में वाहन चला सकते हैं. भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस दुसरे देशों में मान्य है या नहीं तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted by: Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.