12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर विभाग ने बेंगलुरु और हैदराबाद की दो रियल एस्टेट फर्मों पर मारे छापे, 22 करोड़ की संपत्ति जब्त

आयकर विभाग ने बेंगलुरु और हैदराबाद की दो रियल एस्टेट कंपनियों के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी में 22 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गयी है. कंपनियों ने निर्माण सामग्रियों के दाम बढ़ा-चढ़ाकर दिखाये हैं और फर्जी बिल लगाये हैं. कुल 28 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी की बात कही जा रही है.

नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने बेंगलुरु और हैदराबाद स्थित दो रियल एस्टेट कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 22 करोड़ रुपये की नकदी एवं आभूषण जब्त किये हैं. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि आयकर विभाग की टीम ने इन दोनों रियल एस्टेट कंपनियों के 40 परिसरों पर छापे मारे थे. हालांकि सीबीडीटी ने छापेमारी की तारीख का खुलासा नहीं किया है.

मिले कई दस्तावेज

आयकर विभाग की टीम को बेंगलुरु स्थित डेवलपर के परिसरों से मिले दस्तावेजों से पता चला है कि जमीन मालिकों ने डेवलपर के साथ संयुक्त विकास समझौता किया हुआ था. उस जमीन के एवज में उन्हें डेवलपर से सुपर बिल्ट-अप एरिया मिला हुआ था. लेकिन जमीन मालिक इस लेनदेन से हुए पूंजीगत लाभ की घोषणा कर पाने में नाकाम रहे. आयकर विभाग के लिए नीतिगत रुख तय करने वाले सीबीडीटी ने कहा कि इस अघोषित पूंजीगत लाभ का आकार 400 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है.

Also Read: बिहार में साइबर अपराधियों की अब जब्त होगी संपत्ति, इडी व आयकर विभाग को भेजा जायेगा प्रस्ताव
90 करोड़ से ज्यादा की आय छुपायी

इसके अलावा तैयार इकाइयों की बिक्री से होने वाली आय में भी 90 करोड़ रुपये कम दिखायी गयी है. सीबीडीटी ने कहा कि दोनों ही रियल एस्टेट समूह निर्माण की लागत को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाकर 28 करोड़ रुपये की कर चोरी में संलिप्त रहे हैं. इसके लिए उन्होंने निर्माण सामग्रियों की फर्जी रसीदें तैयार करने के अलावा दामों को भी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया है. आयकर विभाग ने कर चोरी मामले में कड़ी कार्रवाई करने की योजना बनायी है.

विभाग ने 28 करोड़ की संपत्ति जब्त की

आयकर विभाग के अब तक के तलाशी अभियान में 3.50 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और 18.50 करोड़ रुपये मूल्य के सोने-चांदी एवं आभूषण जब्त किये हैं. विभाग के मुताबिक दोनों कंपनियों के कई अन्य अनियमितताओं में संलिप्त होने के भी साक्ष्य मिले हैं. जांच अब भी चल रही है. दोनों रियर एस्टेट से जुड़े मालिकों और अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है. आयकर विभाग जब्त किये गये दस्तावेजों को खंगाल रहा है.

Also Read: Jharkhand News: सीए नरेश के घर से बरामद हुए 25 ला‍ख व हवाला के कागजात, आयकर विभाग ने मारा था छापा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें