16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

How to Update Aadhar Card Online: अब घर बैठे अपडेट करें आधार कार्ड पर मोबाइल नम्बर, जानिये स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस

How to Update Aadhar Card Online: UIDAI आधार यूज़र्स के लिए बड़ी राहत की तैयारी में है. अब मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्र नहीं जाना पड़ेगा. नई सुविधा के तहत यूजर्स फेस ऑथेंटिकेशन की मदद से घर बैठे ही अपना रजिस्टर्ड नंबर आसानी से बदल सकेंगे.

How to Update Aadhar Card Online: आधार यूज़र्स के लिए एक बड़ी राहत देने वाली सुविधा जल्द शुरू होने वाली है. UIDAI अब ऐसी व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है जिसके बाद मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत पूरी तरह खत्म हो जाएगी. यह बदलाव उन लाखों लोगों के लिए बेहद मददगार साबित होगा जिन्हें हर बार अपडेट के लिए केंद्र पहुंचना मुश्किल पड़ता है.

रिमोट अपडेट की सुविधा जल्द

UIDAI ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर बताया कि यूजर्स जल्द ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को घर बैठे ऑनलाइन अपडेट कर सकेंगे. हालांकि फीचर की लॉन्च डेट अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन एजेंसी ने साफ कर दिया है कि प्रक्रिया मौजूदा सिस्टम से कहीं आसान और तेज होगी. फिलहाल मोबाइल नंबर बदलने के लिए आधार नामांकन केंद्र में जाकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन करवाना अनिवार्य है. आने वाले अपडेट से यह झंझट खत्म हो जाएगा और पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी होगी.

फेस ऑथेंटिकेशन से होगा अपडेट

नए आधार ऐप में पहले से मौजूद फेस ऑथेंटिकेशन फीचर को इस प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा. यूजर अपना चेहरा स्कैन करते ही ऐप के भीतर से आधार से लिंक मोबाइल नंबर को खुद अपडेट कर सकेंगे. इससे न सिर्फ समय बचेगा, बल्कि सेवा केंद्रों पर लगने वाली भीड़ भी कम होगी.

मोबाइल नंबर क्यों है जरूरी?

नए सिस्टम से बदलाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कई जरूरी सेवाओं का आधार होता है, जैसे

  • OTP आधारित प्रमाणीकरण
  • सरकारी सब्सिडी व लाभ
  • बैंक KYC
  • इनकम टैक्स रिटर्न वेरिफिकेशन
  • डिजिलॉकर और अन्य डिजिटल सेवाओं का इस्तेमाल

आधार अपडेट चार्ज को लेकर अहम जानकारी

UIDAI की योजना है कि यह सुविधा myAadhaar ऐप और पोर्टल दोनों पर सक्रिय की जाए. प्रक्रिया सुरक्षित OTP वेरिफिकेशन या बायोमेट्रिक आधारित फेस ऑथेंटिकेशन से पूरी होगी. नाम, पता, जेंडर, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल इन सबको बायोमेट्रिक अपडेट के साथ एक बार में बदलने पर कोई शुल्क नहीं देना होता. लेकिन इन्हें अलग-अलग अपडेट कराने पर प्रत्येक सेवा के लिए 75 रुपए का फी लगेगा.

नया आधार ऐप क्यों है खास?

UIDAI का नया ऐप आधार की डिजिटल शेयरिंग को सुरक्षित और सरल बनाने के लिए तैयार किया गया है.

  • QR कोड के जरिए आधार शेयर करना बेहद आसान हो जाता है.
  • फिजिकल कार्ड रखने की जरूरत कम हो जाती है.
  • यूजर तय कर सकता है कि वह कौन-सी जानकारी सामने वाले को दिखाना चाहता है.
  • आधार के उपयोग की पूरी हिस्ट्री ऐप में दिखाई देती है.

Also Read: सपनों का घर बस एक क्लिक दूर! अभी अप्लाई करें PMAY के लिए

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel