21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

LPG Gas Subsidy: अकाउंट में LPG सब्सिडी जमा हो रही या नहीं, घर बैठे ऐसे करें चेक, जानें बेहद आसान तरीका

LPG Gas Subsidy: रकार द्वारा हर वर्ष 12 घरेलू सिलेंडरों (14.2 किलोग्राम) पर सब्सिडी दी जाती है. इससे ज्यादा सिलिंडर खरीदने पर बाजार मूल्य देना पड़ता है. अगर आपको चेक करना है कि क्या आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं तो अब आप ऑनलाइम भी चेक कर सकते हैं.

LPG Gas Subsidy: सरकार आम आदमी के जेब पर कुकिंग गैस के बढ़ते दाम का बोझ ना पड़े इसके लिए सब्सिडी भी मुहैया कराती है. PG की सब्सिडी अलग-अलग राज्यों में अलग निर्धारित है. सरकार द्वारा हर वर्ष 12 घरेलू सिलेंडरों (14.2 किलोग्राम) पर सब्सिडी दी जाती है. इससे ज्यादा सिलिंडर खरीदने पर बाजार मूल्य देना पड़ता है. अगर आपको चेक करना है कि क्या आपको सब्सिडी मिल रही है या नहीं तो अब आप ऑनलाइम भी चेक कर सकते हैं. जानें कैसे घर बैठे चेक करें कि सब्सिडी राशि आपके खाते में जमा हुई या नहीं और इसका आसान तरीका…

ऐसे चेक करें गैस सब्सिडी का ऑनलाइन स्टेटस

  • यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, एलपीजी उपभोक्ता आईडी, राज्य का नाम और वितरक की जानकारी, कैप्चा कोड भरते ही आपसे प्रोसेस करने का बटन मिलेगा.

  • जहां क्लिक करते ही एक नया पेज ओपेन होगा. जिसमें आपका एलपीजी आईडी दिखाई देगी.

  • वहीं, आपके खाते का विवरण एक पॉप-अप के जरिये दिखाई देगा.

  • इसमें आप बैंक खाते और आधार कार्ड के एलपीजी खाते से लिंक होने की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं साथ ही साथ सब्सिडी का विकल्प आपने छोड़ा है या नहीं यह भी मालूम चल जायेगा.

आपको बता देते हैं कि वह लोग जिन्हें सालाना लगभग Rs 10 लाख की कमाई होती है, उन्हें LPG सब्सिडी का लाभ नहीं मिलने वाला है. वहीं वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने वित्त वर्ष 2022 के लिए पेट्रोलियम सब्सिडी (LPG Cylinder Subsidy) को घटा दिया है जिसका असर आम आदमी पर पड़ेगा. मंत्रालय ने पेट्रोलियम सब्सिडी को कम करके 12,995 करोड़ रुपये कर दिया है. यहां चर्चा कर दें कि सब्सिडी बजट में यह कटौती ऐसे समय में की गई है जब सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ लाभार्थियों को जोड़ने की भी बात की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel