12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अमेरिका के H-1B वीजा निलंबित करने से आईटी सर्विसेज पर पड़ेगा मामूली असर’

एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को अमेरिका द्वारा एच 1-बी वीजा (H-1B Visa) के निलंबन को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उसने कहा कि इस कदम से छोटी अवधि में सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं (IT Services) पर न्यूनतम प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि वह पिछले 10 वर्षों से स्थानीय स्तर पर लोगों को काम पर रखते आ रही है. कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सी विजय कुमार ने कहा कि हमने 10 साल पहले अमेरिका में केंद्रों में निवेश करना शुरू किया था और हमारे पास अमेरिका में 15 स्केल्ड वितरण केंद्र (Scaled Distribution Center) हैं.

नयी दिल्ली : एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को अमेरिका द्वारा एच 1-बी वीजा (H-1B Visa) के निलंबन को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उसने कहा कि इस कदम से छोटी अवधि में सूचना प्रौद्योगिकी सेवाओं (IT Services) पर न्यूनतम प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि वह पिछले 10 वर्षों से स्थानीय स्तर पर लोगों को काम पर रखते आ रही है. कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सी विजय कुमार ने कहा कि हमने 10 साल पहले अमेरिका में केंद्रों में निवेश करना शुरू किया था और हमारे पास अमेरिका में 15 स्केल्ड वितरण केंद्र (Scaled Distribution Center) हैं.

उन्होंने कहा कि हम स्थानीयकरण बढ़ाने वाले पहले लोगों में से एक थे1 अमेरिका में हमारे 67 फीसदी कर्मचारियों के करीब स्थानीय लोग हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रवृत्ति है, जिसे हमने वास्तव में उद्योग में आगे बढ़ाया है और अब कई अन्य कंपनियां हमारा अनुसरण कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास मांग पूरी करने के लिए अमेरिका में पर्याप्त लोग हैं.

उन्होंने कहा कि हालांकि, नियम के बारे में मैं कहूंगा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन यह देखते हुए कि हम न केवल अमेरिका में बल्कि सभी भौगोलिक क्षेत्रों में अपनी स्थानीय उपस्थिति को बढ़ाने के लिए तैयार रहे हैं. हम नीति में वर्तमान परिवर्तन के कारण बहुत कम प्रभाव देखते हैं. कम से कम निकट भविष्य में. उन्होंने कहा कि अगर इसे लंबे समय तक जारी रखा जाता है, तो कंपनी को इस बात पर ध्यान देना होगा कि हम मांग को कैसे पूरा करते हैं.

बता दें कि एचसीएल टेक के दुनिया भर में जून 2020 तिमाही के अंत तक 1.5 लाख से अधिक कर्मचारी हैं. कंपनी को 63.7 फीसदी राजस्व अमेरिकी बाजार से प्राप्त होता है. जून तिमाही में कंपनी के कुल राजस्व में यूरोप का योगदान 28.3 फीसदी और शेष अन्य सभी बाजारों का योगदान आठ फीसदी रहा था. आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने अमेरिकी सरकार के इस कदम को दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित कहा था. अन्य प्रतिस्पर्धी आईटी कंपनियां इंफोसिस, टेक महिंद्रा और विप्रो ने इस नीति परिवर्तन के कारण प्रभावित सैंकड़ों कर्मचारियों तथा उनके परिजनों को वापस लाने के लिए विशेष विमान का प्रबंध किया था.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें