SIP Formula: आज महंगाई के जमाने में पैसा कमाकर बचत करना टेढ़ी खीर से कम नहीं है. उसमें भी लाख-करोड़ रुपये की बचत करना तो कुबेर के खजाने में सेंध लगाने जैसा मालूम पड़ता है. लेकिन, यह उन्हें मालूम पड़ता है, जो पैसे निवेश करने और फिर बचाने की तरकीब नहीं जानते. जो लोग निवेश और बचत के तरीके जानते हैं, वे लाखों की मोटी कमाई कर रहे हैं. निवेश का यह तरीका एसआईपी यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान है. इसके जरिए अगर आप निवेश करते हैं, तो लंबे समय में आप एक बड़ा फंड तैयार कर लेते हैं. उसमें भी अगर कुछ फॉर्मूले को ट्रिक टाइप इस्तेमाल करते हैं, तो वह आपके लिए और अधिक फायदेमंद हो जाता है. इन्हीं फॉर्मूलों में से एक फॉर्मूला 11x12x20 का है, जिसे अपनाने के बाद आदमी कम से कम 2 करोड़ रुपये का मालिक बन सकता है. आइए, जानते हैं कि कैसे?
एसआईपी क्या है?
एसआईपी यानी सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एक निवेश तरीका है, जिसमें निवेशक नियमित अंतराल (मासिक या तिमाही) पर एक निश्चित राशि म्यूचुअल फंड में जमा करते हैं. यह तरीका निवेश को अनुशासित और आसान बनाता है. एसआईपी के माध्यम से निवेश बाजार के उतार-चढ़ाव का औसत निकालकर लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न दिला सकता है. इसे रुपये लागत औसत और चक्रवृद्धि ब्याज (कम्पाउंडिंग) का लाभ मिलता है. यह छोटे निवेश से बड़े लक्ष्य पूरे करने का सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका माना जाता है.
म्यूचुअल फंड क्या है?
म्यूचुअल फंड एक निवेश साधन है, जिसमें कई निवेशकों का पैसा एकत्रित करके उसे शेयर, बॉन्ड, सोना या अन्य वित्तीय संपत्तियों में निवेश किया जाता है. इसे पेशेवर फंड मैनेजर प्रबंधित करते हैं, जो बाजार विश्लेषण के आधार पर निवेश निर्णय लेते हैं. म्यूचुअल फंड विविधीकरण प्रदान करता है, जिससे जोखिम कम होता है और रिटर्न की संभावनाएं बढ़ती हैं. निवेशक अपनी क्षमता के अनुसार लंप-सम या एसआईपी के माध्यम से निवेश कर सकते हैं. यह कम जानकारी रखने वाले निवेशकों के लिए भी आसान, सुरक्षित और पारदर्शी निवेश विकल्प माना जाता है.
एसआईपी का 11x12x20 क्या है?
एसआईपी का 11x12x20 फॉर्मूला बताता है कि नियमित और लंबे समय तक निवेश करके कोई भी व्यक्ति करोड़ों का फंड बना सकता है. इसमें 11 का मतलब हर महीने 11,000 रुपये की एसआईपी है. 12 का अर्थ निवेश पर 12% का औसत वार्षिक रिटर्न और 20 का मतलब लगातार 20 साल तक निवेश करना है. इस फॉर्मूले का आधार कंपाउंडिंग है, जो समय के साथ आपके निवेश को कई गुना बढ़ा देती है. यदि आप बिना रुके अनुशासन के साथ एसआईपी जारी रखते हैं, तो यह फॉर्मूला आपको लंबी अवधि में करोड़पति बनने का रास्ता दिखाता है.
इसे भी पढ़ें: New Tax Law: जनवरी में आईटीआर फॉर्म और नए नियम को नोटिफाई करेगा सीबीडीटी, जानें कब से होगा लागू
11x12x20 फॉर्मूले से 2 करोड़ की कमाई कैसे होगी
अगर आप एसआईपी के जरिए किसी म्यूचुअल फंड में लगातार 20 साल तक 11000 रुपये निवेश करते हैं, तो आप अपने म्यूचुअल फंड में करीब 60 लाख रुपये जमा करते हैं. इस 60 लाख रुपये पर 12% रिटर्न के आधार पर 20 सालों में करीब 1,69,96,434 रुपये तक ब्याज मिल जाता है. अब मूलधन 60 लाख रुपये और ब्याज की रकम 1,69,96,434 को जोड़ देंगे, तो आपके खाते में करीब 2.29 करोड़ रुपये से अधिक 2,29,96,434 रुपये जमा हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: कितनी संपत्ति की मालकिन हैं शेख हसीना, जिन्हें ट्रिब्यूनल ने सुनाई है फांसी की सजा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

