GST Reforms:सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी 2.0 सुधार के बाद मदर डेयरी ने अपने डेयरी और फूड प्रोडक्ट्स के दाम घटाने का ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी. जीएसटी में बदलाव के चलते कई आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स या तो खत्म कर दिया गया है या फिर इसे न्यूनतम 5% स्लैब में रखा गया है. मदर डेयरी ने बताया कि उसका पूरा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो अब इन्हीं श्रेणियों में शामिल हो गया है.
किन-किन उत्पादों के दाम घटे?
पनीर, बटर, चीज, घी, मिल्कशेक और आइसक्रीम जैसी रोजमर्रा की पसंदीदा चीजें अब कम दाम पर मिलेंगी. 500 ग्राम बटर की कीमत ₹305 से घटकर ₹285 हो गई है. बटरस्कॉच कोन आइसक्रीम अब ₹35 की जगह ₹30 में उपलब्ध होगी.यूएचटी मिल्क (टोंड टेट्रा पैक 1 लीटर) की कीमत ₹77 से घटकर ₹75 हो गई है.
| उत्पाद | पुरानी कीमत | नई कीमत |
|---|---|---|
| पनीर (200 ग्राम) | ₹95 | ₹92 |
| घी (कार्टन पैक, 1 लीटर) | ₹675 | ₹645 |
| मक्खन (100 ग्राम) | ₹62 | ₹58 |
| कसाटा आइसक्रीम | (पुरानी कीमत नहीं दी गई) | नई कीमत घटाई जाएगी |
| अचार (सफल ब्रांड) | (पुरानी कीमत नहीं दी गई) | नई कीमत घटाई जाएगी |
| टमाटर प्यूरी (सफल ब्रांड) | (पुरानी कीमत नहीं दी गई) | नई कीमत घटाई जाएगी |
| फ्रोजन फ्रेंच फ्राइज (सफल ब्रांड) | (पुरानी कीमत नहीं दी गई) | नई कीमत घटाई जाएगी |
दूध के पाउच पर क्यों नहीं घटे दाम?
मदर डेयरी ने साफ किया है कि पॉली पैक दूध (जैसे फुल क्रीम, टोंड मिल्क, गाय का दूध आदि) पर पहले से ही कोई जीएसटी नहीं लगता था. इसलिए इनकी एमआरपी (MRP) में कोई बदलाव नहीं होगा. अमूल ने भी यही स्पष्ट किया है कि पाउच दूध पर दरें कम नहीं की जा सकतीं क्योंकि इस पर पहले से टैक्स नहीं लगता.
मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंडलिश ने कहा, “हम उपभोक्ता-केंद्रित संगठन हैं और टैक्स में हुई पूरी छूट का लाभ ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं.”
Also Read : विश्वकर्मा पूजा पर छुट्टी है या नहीं? देखें बैंक हॉलिडे लिस्ट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

