21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता पर पड़ सकती है महंगाई की मार, टैक्स स्लैब में बदलाव का जीएसटी काउंसिल कर रहा विचार

GST Council News: राजस्व बढ़ाने और क्षतिपूर्ति के लिए केंद्र पर राज्यों की निर्भरता खत्म करने के लिए जीएसटी प्रणाली में छूट वाले उत्पादों की सूची में भी काट-छांट की जा सकती है.

GST Council News: कई चीजों पर सरकार टैक्स बढ़ाने की तैयारी कर रही है. कहा जा रहा है कि जीएसटी काउंसिल (GST Council) टैक्स स्लैब (GST Tax Slab) को तर्कसंगत बनाने के लिए यह कदम उठा सकती है. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की शीर्ष नीति-निर्धारक इकाई जीएसटी परिषद की अगली बैठक (GST Council Meeting) में इस पर फैसला हो सकता है.

राजस्व बढ़ाने के लिए हो सकते हैं कई उपाय

सूत्र बता रहे हैं कि जीएसटी काउंसिल सबसे निचली कर दर (Tax Rate) को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 8 प्रतिशत करने पर विचार कर सकती है. इसके अलावा राजस्व बढ़ाने और क्षतिपूर्ति के लिए केंद्र पर राज्यों की निर्भरता खत्म करने के लिए जीएसटी प्रणाली में छूट वाले उत्पादों की सूची में भी काट-छांट की जा सकती है.

4 स्तरीय टैक्स स्लैब को 3 स्तरीय करेगी सरकार

सूत्रों ने रविवार को बताया कि राज्यों के वित्त मंत्रियों की एक समिति जीएसटी परिषद को इस माह के अंत तक अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है, जिसमें सबसे निचले टैक्स स्लैब को बढ़ाने और स्लैब को तर्कसंगत बनाने जैसे कई कदमों के सुझाव दिये जायेंगे. अभी जीएसटी में चार-स्तरीय कर ढांचा है, जिसमें टैक्स की दर 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी है.

Also Read: जीएसटी परिषद ने कपड़े पर टैक्स की दरों को बढ़ाने का फैसला टाला, कल से लागू होना था नया स्लैब
1.5 लाख करोड़ रुपये अतिरिक्त राजस्व का होगा जुगाड़

आवश्यक वस्तुओं को या तो इस टैक्स से छूट प्राप्त है या फिर उन्हें सबसे निचले स्लैब में रखा जाता है. वहीं, लग्जरी वस्तुओं को सबसे ऊपरी कर स्लैब में रखा जाता है. सूत्रों के मुताबिक, मंत्री समूह टैक्स की दर 5 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी करने का प्रस्ताव रख सकता है, जिससे सालाना 1.50 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है.

टैक्स का ढांचा तीन स्तरीय करने पर विचार

निचले स्लैब में एक फीसदी की वृद्धि करने पर सालाना 50,000 करोड़ रुपये का राजस्व लाभ होगा. इस स्लैब में पैकेटबंद खाद्य पदार्थ आते हैं. टैक्स प्रणाली को तर्कसंगत बनाने के लिए मंत्री समूह इसका ढांचा तीन स्तरीय करने पर भी विचार कर रहा है, जिसमें कर की दर 8 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी रखी जा सकती है.

Also Read: जीएसटी परिषद की शुक्रवार को दिल्ली में होगी 46वीं बैठक, दरों को घटाने फैसला कर सकती हैं निर्मला सीतारमण
12 फीसदी से बढ़कर 18 फीसदी हो जायेगा टैक्स

अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है, तो 12 फीसदी के दायरे में आने वाले सभी उत्पाद एवं सेवाएं 18 फीसदी के स्लैब में आ जायेंगी. इसके अलावा मंत्री समूह जीएसटी से छूट प्राप्त वस्तुओं की संख्या कम करने का भी प्रस्ताव देगा. अभी बिना ब्रांड वाले और बिना पैकेज वाले खाद्य पदार्थ और डेयरी वस्तुएं जीएसटी के दायरे से बाहर हैं.

महीने के अंत में हो सकती ही जीएसटी काउंसिल की बैठक

सूत्रों ने बताया कि जीएसटी परिषद की बैठक इस महीने के अंत में या अगले महीने की शुरुआत में हो सकती है. इसमें मंत्री समूह की रिपोर्ट पर चर्चा की जायेगी. अगर टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव को जीएसटी काउंसिल ने मंजूरी दे दी, तो लोगों पर महंगाई की मार पड़ना तय है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें