GST Bachat Utsav: जीएसटी कटौती के कारण सोमवार यानी 22 सितंबर से साबुन, पाउडर, कॉफी, डायपर, बिस्कुट, घी और तेल जैसी दैनिक जरूरत की वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी. इस कदम से आगामी त्योहारी सत्र, जो नवरात्रि के साथ शुरू होता है, के दौरान खपत में वृद्धि और बिक्री में उछाल आने की उम्मीद है.
GST Bachat Utsav: 22 सितंबर से साबुन, शैम्पू, बेबी डायपर, मंजन सहित कई उत्पाद होंगे सस्ते
एफएमसीजी कंपनियों ने जीएसटी 2.0 के लाभों को बिना किसी देरी के उपभोक्ताओं तक पहुंचाया है. इन कंपनियों ने 22 सितंबर से साबुन, शैम्पू, बेबी डायपर, मंजन, रेजर और आफ्टर-शेव लोशन सहित अपने उत्पादों की अधिकतम खुदरा मूल्य की संशोधित सूची जारी की है.
स्वास्थ्य सेवाओं में राहत
अधिकांश दवाओं और फॉर्मूलेशन और ग्लूकोमीटर और डायग्नॉस्टिक किट जैसे मेडिकल उपकरणों पर जीएसटी दर को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे आम आदमी के लिए दवाएं व स्वास्थ्य सेवा अधिक किफायती और सुलभ हो जायेगी. सरकार ने पहले ही दवा दुकानों को जीएसटी का लाभ को ध्यान में रखते हुए अपने एमआरपी में बदलाव करने या कम कीमत पर दवाएं बेचने का निर्देश दिया है.
टीवी के दाम 2,500 से 85,000 रुपये तक घटेंगे
टीवी की कीमतों में 2,500 रुपये से 85,000 रुपये तक की कमी आयेगी. 32 इंच से अधिक स्क्रीन साइज वाले टीवी सेट पर जीएसटी घटाकर 18 प्रतिशत हो गया है. इसके अलावा एसी, वॉशिंग मशीन जैसे कई उत्पादों की कीमतें कम हो जायेंगी.
गृह निर्माण की कीमत घटेगी
सीमेंट पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है, जिससे घर बनाने वालों को भी फायदा होगा. इसके अलावा सभी तरह के निर्माण कार्य की लागत में कमी आयेगी.
सर्विस क्षेत्र को राहत
सेवा क्षेत्र में स्वास्थ्य क्लब, सैलून, नाई की दुकान, फिटनेस सेंटर, योग आदि सौंदर्य और फिटनेस सेवाओं पर बिना कर क्रेडिट के पांच प्रतिशत कर दिया गया है.
होटल के कमरों के किराये में कमी
होटल में 7,500 रुपये तक किराये वाले कमरे 525 रुपये तक सस्ते हो जायेंगे. इनपुट टैक्स क्रेडिट के बिना जीएसटी की दरों को घटाकर पांच प्रतिशत किया गया है.
सस्ती होंगी कारें, दोपहिया के दाम भी घटेंगे
छोटी और बड़ी कारों पर कर दरें कम हो गई हैं. वाहन कंपनियां, मारुति सुजुकी, टाटर मोटर्स, टोयोटा और हुंडई मोटर ने अपनी कारों की कीमतें कम करने जा रही हैं. मर्सिडीज-बैंज और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कारों के भी दाम घट जाएंगे. इसके अलावा दोपहिया वाहन भी सस्ते होंगे.
पीएम मोदी ने जीएसटी सुधार को बताया ‘जीएसटी बचत उत्सव’
जीएसटी सुधारों की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने की पुरजोर वकालत की. मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि नवरात्रि के पहले दिन से ‘जीएसटी बचत उत्सव’ शुरू होगा और आयकर छूट के साथ यह ज्यादातर लोगों के लिए ”दोहरा लाभ” होगा. उन्होंने कहा, ”हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना होगा. हमें हर दुकान को स्वदेशी (सामान) से सजाना होगा.” मोदी ने कहा, ”नवरात्रि के पहले दिन, देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण और बड़ा कदम उठाने जा रहा है. कल सूर्योदय के साथ, अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार लागू हो जाएंगे.” मोदी ने कहा कि त्योहारों के इस मौसम में सभी की खुशियां बढ़ेंगी. उन्होंने अगली पीढ़ी के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों के लिए सभी को बधाई दी.
जीएसटी में अब केवल दो स्लैब
जीएसटी परिषद ने इस महीने की शुरुआत में माल एवं सेवा कर के चार स्लैब की जगह दो स्लैब करने का फैसला किया है. अब कर की दरें पांच और 18 प्रतिशत होंगी जबकि विलासिता वस्तुओं पर 40 प्रतिशत की विशेष दर लागू होगी. सिगरेट, तंबाकू और अन्य संबंधित वस्तुओं को छोड़कर नई कर दरें 22 सितंबर से प्रभावी हो जाएंगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

