16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीएसटी कटौती का फायदा नहीं दे रहा दुकानदार, तो इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

GST Bachat Utsav: भारत में जीएसटी दरों में कटौती के साथ ही जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत हो गई है. अगर कोई दुकानदार आपको कटौती का लाभ नहीं दे रहा है, तो आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. 22 सितंबर 2025 से लागू नई दरों में केवल 5% और 18% स्लैब हैं. रोजमर्रा की वस्तुएं, इलेक्ट्रॉनिक्स, गाड़ियां और इंश्योरेंस पर राहत दी गई है. सरकार का लक्ष्य उपभोक्ताओं को सीधा लाभ देना और उनकी बचत सुनिश्चित करना है.

GST Bachat Utsav: भारत में जीएसटी दरों में कटौती के साथ ही जीएसटी बचत उत्सव की शुरुआत हो गई है. दरों में कटौती के बाद अगर कोई दुकानदार आपको उसका लाभ देने में आनाकानी करता है या फिर नहीं देता है, तो आप चुप मत रहें. सरकार ने ग्राहकों के लाभ नहीं देने वाले दुकानदारों और कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का ऐलान किया है. सरकार का यह मानना है कि जीएसटी दरों में कटौती से देश के गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की बचत बढ़ेगी. ऐसे में कोई दुकानदार या कारोबारी ग्राहकों की बचत को कैसे पचा सकता है. ग्राहकों को जीएसटी कटौती का लाभ सीधा मिलना चाहिए. आम आदमी की बचत की चोरी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ आप शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आइए, जानते हैं कि आप ग्राहकों की बचत चोरी करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कहां और कैसे शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

एनसीएच 1915 पर कॉल करें

सोशल मीडिया के प्रमुख मंच एक्स (पुराना ट्विटर) पर कंज्यूमर अफेयर्स@जागो ग्राहक जागो के हैंडल से एक पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट में ग्राहकों को सचेत करते हुए लिखा गया है, ‘जीएसटी बचत उत्सव! उपभोक्ता सचेत रहें! न्यू जेन जीएसटी रिफॉर्म्स का लाभ नहीं मिल रहा है? तुरंत एनसीएच 1915 पर कॉल करें या व्हाट्सएप 8800001915 पर शिकायत दर्ज कराएं और अपनी बचत सुनिश्चित करें!’

जीएसटी दरों में कितनी हुई कटौती

भारत सरकार ने 22 सितंबर 2025 से जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) दरों में महत्वपूर्ण कटौती की है, जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को त्योहारी सीजन में राहत प्रदान करना है. इस बदलाव के तहत अधिकांश वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरों में कमी की गई है, जिससे दैनिक उपयोग की चीजें, इलेक्ट्रॉनिक्स, वाहन, और घरेलू उपकरण सस्ते हो गए हैं. अब केवल दो जीएसटी स्लैब 5% और 18% लागू हैं. इससे पहले 12% और 28% के स्लैब भी थे, जिन्हें समाप्त कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: रुपये में आई गिरावट तो नए शिखर पर पहुंच गया सोना, चांदी का भी नया रिकॉर्ड

कौन-कौन वस्तुएं हुईं सस्ती

  • रोजमर्रा की वस्तुएं: आटा, तेल, चाय, मसाले, साबुन, शैम्पू, और व्यक्तिगत देखभाल उत्पादों पर जीएसटी दरों में कमी की गई है.
  • इलेक्ट्रॉनिक्स: 32 इंच और उससे बड़े टीवी, एसी, फ्रीज, और वाशिंग मशीन पर जीएसटी दर घटाकर 18% कर दी गई है, जिससे इनकी कीमतों में कमी आई है.
  • गाड़ियां: छोटी कारों पर जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है, जिससे इनकी कीमतों में 40,000 से 1.2 लाख रुपये तक की गिरावट आई है.
  • इंश्योरेंस: पर्सलन हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों पर जीएसटी दर पूरी तरह समाप्त कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें: जीएसटी कटौती के बाद सरकार के रडार पर ई-कॉमर्स कंपनियां, रखी जा रही कड़ी नजर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel