34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GPT Healthcare IPO: सब्सक्रिप्शन से पहले चढ़ने लगा GMP, पैसा लगाने से पहले जान लें प्राइस बैंड और डिटेल

GPT Healthcare IPO: जीपीटी हेल्थकेयर के 526 करोड़ रुपये के आईपीओ में केवल 40 करोड़ रुपये नए शेयर जारी की जा रही है. इसके अलावा, 485.14 करोड़ बिक्री प्रस्ताव (Offer For Sell) के लिए आरक्षित हैं.

GPT Healthcare IPO: जीपीटी हेल्थकेयर का आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इश्यू खुलने के साथ ही, ग्रे मार्केट में इश्यू के प्राइस पर प्रीमियम बढ़ रहा है. कोलकाता स्थित कंपनी की कोशिश बाजार से 526 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की है. आईपीओ का प्राइस बैंड 177-186 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 फरवरी है. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होने वाली है. आज खुदरा निवेशकों के बोली लगाने से पहले आईपीओ को लिए 21 फरवरी को एंकर निवेशकों ने बोली लगायी थी. इसके माध्यम से कंपनी ने 157.54 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बोली लगाने के पहले दिन, सुबह 11 बजे तक बुक बिल्ड इश्यू को 0.12 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसका रिटेल हिस्सा 0.23 गुना बुक किया गया. आईपीओ के एनआईआई हिस्से को 0.04 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.

Read Also: Juniper Hotels IPO को पहले दिन निवेशकों से मिला ठंडा रिस्पांस, पैसा लगाने से पहले जान लें पूरी डिटेल

क्या है आईपीओ का डिटेल

जीपीटी हेल्थकेयर के 526 करोड़ रुपये के आईपीओ में केवल 40 करोड़ रुपये नए शेयर जारी की जा रही है. इसके अलावा, 485.14 करोड़ बिक्री प्रस्ताव (Offer For Sell) के लिए आरक्षित हैं. निजी इक्विटी कंपनी बनयानट्री ग्रोथ कैपिटल 2.6 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) भी करेगी. खुदरा निवेशकों‍ को एक लॉट में 80 शेयर पर बोली लगानी होगी. इसका अर्थ है कि कम से कम 14,160 रुपये का निवेश करना होगा. लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है. कंपनी शेयरों का अलॉटमेंट 27 फरवरी को करेगी. जबकि, शेयरों की लिस्टिंग 29 फरवरी को होने की संभावना है.

क्या करती है कंपनी

कोलकाता में 2000 में आठ बिस्तरों के अस्पताल से शुरुआत करने वाली जीपीटी हेल्थकेयर 561 बिस्तरों की कुल क्षमता के साथ चार विभिन्न सुविधाओं से युक्त अस्पताल चलाती है. बीते वित्त वर्ष (2022-23) में कंपनी की कुल आय 7.11 प्रतिशत बढ़कर 366.73 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 342.40 करोड़ रुपये थी. कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 में घटकर 39.01 करोड़ रुपये रह गया, जो 2021-22 में 41.66 करोड़ रुपये था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें