15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold Rate : एक महीने में हिस्टोरिकल लेवल से फिसला सोना तो चांदी ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए 30 दिन में किसका कितना रहा दाम…?

कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लागू लॉकडाउन के तीसरे और चौथे चरण के दौरान मई के महीने में सबसे कीमती पीली धातु सोना अपने ऐतिहासिक स्तर से फिसल गया, तो चांदी ने उसके स्तर का पीछा करते-करते एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. पिछले एक महीने में सोना की कीमतों में अब तक करीब 1310 रुपये का ही इजाफा हुआ है, तो इस दौरान बाजी मारते हुए चांदी ने 7,130 रुपये की बढ़त दर्ज की है.

कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लागू लॉकडाउन के तीसरे और चौथे चरण के दौरान मई के महीने में सबसे कीमती पीली धातु सोना अपने ऐतिहासिक स्तर से फिसल गया, तो चांदी ने उसके स्तर का पीछा करते-करते एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. पिछले एक महीने में सोना की कीमतों में अब तक करीब 1310 रुपये का ही इजाफा हुआ है, तो इस दौरान बाजी मारते हुए चांदी ने 7,130 रुपये की बढ़त दर्ज की है. दिलचस्प बात यह है कि सोमवार यानी जून महीने के पहले दिन कारोबार की शुरुआत में चांदी 50 हजार रुपये से अधिक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयी थी, लेकिन सटोरियों की लिवाली बढ़ने से 50 हजारी होने से चूकने के बावजूद एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.

इंडियन बुलियन एंड ज्वेलरी एसोसिशन (आईबीजेए) के आंकड़ों के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान 30 अप्रैल को सोना 45,733 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था, जबकि चांदी 42,200 रुपये प्रति किलो के भाव पर थी. 1 जून यानी सोमवार को लॉकडाउन में कुछ पाबंदियों के साथ ढील मिलने के बाद 47,043 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया, तो चांदी अपने रिकॉर्ड 49,330 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई.

आईबीजेए के अनुसार, 20 मई को सोना 47,260 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ अपने ऑल टाइम हाई पर था, तो चांदी भी उसका पीछा करते हुए 48,315 रुपये प्रति किलो के सवोत्तम स्तर पर थी. हालांकि, उसके दूसरे दिन यानी 21 मई को सोना और चांदी दोनों अपने ऐतिहासिक रिकॉर्ड से फिसल गए. उस दिन सोना 46,888 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था, तो चांदी 47,300 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आ गयी. इसके एक दिन बाद 22 मई को सोना की कीमतों ने फिर जोर लगाया और मांग बढ़ने के बाद वह 47,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आया, तो चांदी में 255 रुपये की गिरावट के साथ 47,045 रुपये प्रति किलो के स्तर पर नरमी बरकार रही.

बुलियन मार्केट के इस बेंचमार्क के बाद इन दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहा है और मई महीने की आखिरी कारोबारी तारीख 29 मई यानी शुक्रवार को सोना 46,929 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ, तो चांदी 1390 रुपये की बढ़त के साथ 48,435 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गयी. जबकि, सोना 22 मई के मुकाबले 29 मई के कारोबार में 171 रुपये की नरमी के साथ बंद हुआ था.

अब जबकि जून का महीना शुरू हो गया है और देश में आर्थिक गतिविधियों में तेजी लाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन में पहले चरण की ढील दी है, तब सोना 15 मई के 47,067 रुपये के निचले स्तर पर आ गया है, जबकि चांदी शुरुआती कारोबार में 50 हजार के रिकॉर्ड स्तर से फिसलने के बाद भी ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया है.

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel