14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोने के दाम में बड़ी गिरावट, लेकिन भारत में 37 प्रतिशत महिलाएं कभी सोना नहीं खरीदतीं

Gold-Silver Price Today : मंगलवार को सभी तरह के सोना (gold rate) हाजिर की कीमतों में बड़ी गिरावट नजर आयी. 24 कैरेट सोना 999 का भाव शुक्रवार के मुकाबले 301 रुपया सस्ता होकर 46799 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर 23 कैरेट सोना 995 में 294 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी.

Gold-Silver Price Today : मंगलवार को सभी तरह के सोना हाजिर की कीमतों में बड़ी गिरावट नजर आयी. 24 कैरेट सोना 999 का भाव शुक्रवार के मुकाबले 301 रुपया सस्ता होकर 46799 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं दूसरी ओर 23 कैरेट सोना 995 में 294 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 276 रुपये टूटी और 42868 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी. इस खबर के इतर एक रिपोर्ट आयी है जो आपको चौंका सकती है.

ये तो सभी जानते हैं कि सोने के गहनों के प्रति महिलाओं का आकर्षण सदियों से रहा है. शायद ही कोई भारतीय महिला होगी जिसे सोने के गहने पसंद न हों. एक रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 37 प्रतिशत भारतीय महिलाओं ने कभी भी सोने के आभूषण नहीं खरीदे लेकिन उनकी यह तमन्ना रहती है कि भविष्य में वह जरूर सोना अथवा सोने के आभूषण खरीदेंगी.

Also Read: मृत मां को जगाने की कोशिश करता रहा मासूम, वीडियो हुआ वायरल तो आया रेलवे का बयान

विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यूजीसी) की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इनमें से ज्यादातर संभावित खरीदार देश के ग्रामीण इलाकों से हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब 37 प्रतिशत भारतीय महिलाएं सोने की संभावित खरीदार हैं और स्वर्ण उद्योग के लिये यह एक बड़ा लक्ष्य बन सकता है. इन जवाब देने वालों में 44 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों से हैं जबकि 30 प्रतिशत महिलाएं शहरी क्षेत्रों से हैं. यह खुदरा आभूषण कारोबार करने वालों के लिये उल्लेखनीय संभावनायें पैदा करती है.

डब्ल्यूजीसी की ‘‘रिटेल गोल्ड इनसाइट: इंडिया ज्वैलरी” रिपोर्ट में यह परिणाम सामने आया है. यह सर्वेक्षण वैश्विक शोध एजेंसी हॉल एण्ड पार्टनर्स के साथ मिलकर किया गया है. इसमें 6,000 से अधिक 18 से 65 आयु वर्ग के लोगों के साथ बातचीत की गई. न केवल भारत में बल्कि चीन और अमेरिका में भी ग्राहकों के साथ बातचीत की गई. भारतीय महिलाएं सामान्य तौर पर सोना खरीदती हैं. यह उनकी पसंद है, यह टिकाऊ है और एक बेहतर वित्तीय निवेश के साथ ही पारिवारिक विरासत और सामाजिक रूप से स्वीकार्य उत्पाद है. इसमें खरीद- बिक्री का अनुभव भी बेहतर रहता है.

Also Read: स्लो हो गया है आपका इंटरनेट, तो स्पीड बढ़ाने का ये है आसान तरीका

सर्वेक्षण में हालांकि, यह बात भी सामने आई है कि यह पीली धातु मौजूदा समय में युवतियों की मान- सम्मान और फैशन जरूरतों पर खरी नहीं उतरतीं हैं. सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई है कि 18 से 24 साल की 33 प्रतिशत युवा महिलाएं समय सम पर सोने के आभूषण खरीदती रहती हैं. भविष्य में उनकी इस खरीदारी की इच्छा भी कमजोर है खासतौर से शहरी क्षेत्र की महिलायें ज्यादा नहीं सोचतीं हैं.

रिपोर्ट में यह कहा गया है कि युवा महिलाएं सोने के आभूषणों को लेकर ज्यादा संवेदनशील नहीं हैं और यह स्वर्ण उद्योग के लिये भविष्य में संभावित खतरा बन सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें