38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

स्लो हो गया है आपका इंटरनेट, तो स्पीड बढ़ाने का ये है आसान तरीका

कई बार इंटरनेट स्लो हो जाता है. कभी कभी ये बड़ी समस्या भी बन जाती है. हम आपको बताते हैं कि धीमे इंटरनेट की स्पीड आप कैसे बढ़ा सकते हैं.

देशभर में जारी लॉकडाउन में लोगों को घर के अंदर ही रहने को कहा गया है. घरों में रह रहे लोगों के पास बाहरी दुनिया से संपर्क का जरिया इंटरनेट है. इसके अलावा कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने को कहा है. वहीं कई लोग मूवी और शो देखने या गेम खेलने के लिए भी इंटरनेट का सहारा लेते है. ऐसे में कई बार इंटरनेट स्लो हो जाता है. कभी कभी ये बड़ी समस्या भी बन जाती है. हम आपको बताते हैं कि धीमे इंटरनेट की स्पीड आप कैसे बढ़ा सकते हैं.

Also Read: स्पाइसजेट की अहमदाबाद से गुवाहाटी की उड़ान में दो यात्री पाये गये कोरोना पॉजिटिव

क्रोम ब्राउजर : अगर आप क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कैशे फाइल को डिलीट करना न भूलें. इसे डिलीट करना बेहद आसान है. पहले क्रोम ब्राउजर ओपन करें. फिर क्रोम मैन्यू में जाएं. आपके राइट साइड में टॉप कार्नर पर तीन हॉरिजॉन्टल लाइन दिखेंगे. इस पर क्लिक कर दें. क्लिक करने के बाद आपको नीचे की तरफ सेटिंग्स का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको एडवांस्ड सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करते ही कई नए ऑप्शंस खुल जाएंगे. आग प्राइवेसी वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें. यहां कंटेंट सेटिंग्स का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करेंगे तो फिर एक नया विंडो ओपन होगा जिसमें आपको क्रोम ब्राउजर के कैशे डिलीट करने का विकल्प होगा.

Also Read: झारखंड: कोरोना के डर से टालते रहे जांच और इलाज, हिंदपीढ़ी में युवक की मौत

इसके बाद बैक बचन दबाकर कंटेंट सेटिंग्स में जाएं और प्राइवेसी मेन्यू में क्लियर ब्राउजिंग डाटा में जाएं. का टैब मिलेगा. इसके जरिए भी ब्राउजर और इसके एक्सटेंशन द्वारा स्टोर किए गए डाटा को डिलीट कर सकते हैं. यहां से बाउजिंग हिस्ट्री, डाउनलोड हिस्ट्री, कुकीज, कैशे इमेज ऐंड फाइल आदि को डिलीट किया जा सकता है.

मोजिला फायरफॉक्स ब्राउजर : मोजिला फायरफॉक्स में भी कैशे फाइल्स को आसानी से डिलीट किया जा सकता है. मोजिला ब्राउजर को ओपन करें. हॉरिजॉन्टल मैन्यू में जाएं. यहां ऑप्शंस क्लिक करने से नया टैब खुलेगा. और प्राइवेसी का ऑप्शन मिलेगा. जिसपर क्लिक कर आप हिस्ट्री ऑप्शन में जाकर पुरानी फाइलों को डिलीच कर सकते हैं.

Also Read: Jharkhand News : मैट्रिक और इंटर की कॉपियों का आज से शुरू होगा मूल्यांकन, पढ़ें झारखंड की टॉप 5 खबरें

चेक करें इंटरनेट स्पीड : इंटरनेट स्पीड का पता करने के लिए आप अपने फोन में स्पीड टेस्ट ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. या फिर अपने डेस्कटॉपर पर स्पीडटेस्ट वेबसाइट का इस्तमाल कर सकतें है. मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपेन करें. यह ऐप कुछ ही देर में आपका इंटरनेट स्पीड टेस्ट कर आपके कनेक्शन की स्पीड बता देगा.

बढ़ाएं इंटरनेट स्पीड : इंटरनेट स्पीड बढ़ाने का सबसे आसान और आम तरीका है राउटर को रीबूट करना. ऐसा करने से अक्सर कनेक्शन से जुड़ी कईं समस्याएं हल हो जाती हैं. अगर राउटर रीबूट करने के बाद भी स्पीड नहीं बढ़ती है तो मूवी स्ट्रीमिग, गेम खेलने और एंटरटेनमेंट की दूसरी चीजें देखनी कम करनी होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें