Gold Silver Price: अगर आप सोने-चांदी का गहना बनवाना चाहती हैं, तब आपको तगड़ा झटका सकता है. वह इसलिए, क्योंकि शुक्रवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 3,600 रुपये बढ़कर 2,92,600 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. आपको यह भी जान लेना जरूरी है कि चांदी की कीमत में लगातार छठे दिन रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई है. अब आप यह भी पूछेंगे कि चांदी कीमत में इतनी तेजी कैसे आई? हम आपको बता दें कि स्टॉकिस्टों की लिवाली से चांदी की कीमतों में तेजी आई है. लिवाली को तो आप समझते ही होंगे. नहीं समझते हैं, तो आपको बता दें कि खरीदारी को कारोबारी भाषा में लिवाली कहते हैं. आपको एक जानकारी और बता दें कि चांदी की कीमतों में रैली के बावजूद सोने की कीमत में गिरावट आई है.
चांदी की कीमतों में 3,600 की बढ़त
अखिल भारतीय सर्राफा संघ यानी एआईबीए की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, चांदी 3,600 रुपये उछलकर 2,92,600 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. एआईबीए ने कहा कि बाजार में स्टॉकिस्टों और औद्योगिक खरीदारों की लगातार लिवाली के कारण चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल देखने को मिला. आपको यह भी बता दें कि शुक्रवार को चांदी को चांदी 2,92,600 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, तो गुरुवार को यह 2,89,000 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी. इसका मतलब है कि सिर्फ एक दिन में चांदी की कीमत में 3,600 रुपये की जोरदार तेजी दर्ज की गई.
सोने कीमत में आई गिरावट, रिकॉर्ड हाई से फिसला भाव
चांदी की कीमत को जानकर अभी तक तो आप भौंचक थे कि ये क्या हो गया? लेकिन, अब आपको थोड़ी राहत मिलने वाली है. अब आप पूछेंगे कि क्यों? तब हम आपको बता दें कि जहां एक ओर चांदी की कीमत ने आपके अरमानों को ठेस पहुंचाई है, सोने की कीमत जानकर आपके दिल में ठंडक महसूस होगी और आप राहत की एक लंबी सांस खींचेंगे. एआईबीए ने कहा कि दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9% शुद्धता वाला सोना 1,100 रुपये टूटकर 1,46,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर आ गया. इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र में सोना अपने अब तक के उच्चतम स्तर 1,47,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अब बताइए कि सोने की कीमत जानकर आपने राहत की सांस ली न?
चांदी क्यों हुई मजबूत, क्या कहते हैं कारोबारी?
कारोबारियों की मानें तो दुनियाभर के बाजारों में कमजोर रुख के बावजूद चांदी में मजबूती बनी हुई है. इसकी सबसे बड़ी वजह औद्योगिक मांग में लगातार बढ़ोतरी बताई जा रही है. सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक व्हीकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर जैसे सेक्टरों में चांदी की खपत तेजी से बढ़ रही है. इससे कीमतों को मजबूत सहारा मिल रहा है.
छह दिनों में 49,100 रुपये महंगी हुई चांदी
चांदी ने बीते छह कारोबारी दिनों में चांदी ने खरीदारों यानी निवेशकों को चौंका दिया है. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि सिर्फ छह दिनों में इसकी कीमत 49,100 रुपये यानी करीब 20.16% बढ़ चुकी है. आपको बता दें कि 8 जनवरी, 2026 को चांदी का भाव 2,43,500 रुपये प्रति किलोग्राम था, जो शुक्रवार को बढ़कर 2,92,600 रुपये पर पहुंच गया. चौंकाने वाली एक बात और है कि चांदी लगातार दूसरे साल सोने से बेहतर प्रदर्शन कर रही है और अब तक इसने अपने निवेशकों को करीब 22.4% का रिटर्न दे दिया है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी का भाव गिरा
आप ये सोच रहे होंगे कि चांदी की कीमत दुनिया भर में बढ़ रही होगी. लेकिन यह सही नहीं है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार दूसरे दिन सोने और चांदी दोनों में गिरावट देखने को मिली. मजबूत डॉलर और पश्चिम एशिया में तनाव कम होने से भू-राजनीतिक जोखिम घटे हैं, जिससे कीमती धातुओं की सुरक्षित निवेश वाली मांग कमजोर पड़ी है. हाजिर सोना 12.46 डॉलर या 0.27% गिरकर 4,603.51 डॉलर प्रति औंस रह गया.
इसे भी पढ़ें: भारत के स्टार्टअप और टेक्नोलॉजी पर पीएम मोदी का भरोसा, दुनिया में नंबर वन बनने की अपील की
क्या कहते हैं बाजार विशेषज्ञ
मिराए एसेट शेयरखान के कमोडिटी प्रमुख प्रवीण सिंह ने कहा, “ईरान पर अमेरिकी हमले टलने से दुनिया भर में जोखिम घटा है. इससे सोने की कीमतों पर दबाव बना हुआ है.” शुक्रवार को हाजिर चांदी भी 2.26% टूटकर 90.33 डॉलर प्रति औंस रह गई. इससे पहले चांदी 93.57 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची थी, लेकिन बाद में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल को 17 जनवरी को मिलेगा बड़ा तोहफा, पीएम मोदी दिखाएंगे वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

