16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold-Silver Price: नवरात्रि में टूटा सोने का भाव, चांदी फिर हुई महंगी

Gold-Silver Price: नवरात्रि के दौरान सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की गई और 24 कैरेट सोना घटकर ₹1,13,262 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी ₹1,38,100 प्रति किलो तक पहुंच गई। घरेलू मांग और त्योहारों की खरीदारी ने बाजार को सहारा दिया.

Gold-Silver Price: त्योहारी सीजन से पहले सोने-चांदी के बाजार में तेजी और गिरावट का सिलसिला जारी है. नवरात्रि के दौरान जहां लगातार तीन दिन सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई, वहीं चांदी के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सोमवार सुबह तक 24 कैरेट सोना ₹1,13,262 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि 23 कैरेट सोना ₹1,12,808, 22 कैरेट ₹1,03,748, 18 कैरेट ₹84,947 और 14 कैरेट सोना ₹66,258 प्रति 10 ग्राम रहा. चांदी 999 की शुद्धता वाली ₹1,38,100 प्रति किलोग्राम दर्ज की गई.

पिछले हफ्ते का रुख

शुक्रवार को दिल्ली के स्थानीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. त्योहारों की मजबूत मांग और स्टॉकिस्टों की खरीदारी से चांदी ₹1,41,900 प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. सोना भी ₹330 बढ़कर ₹1,17,700 प्रति 10 ग्राम पर रहा.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, सोने और चांदी दोनों में गिरावट देखने को मिली. हाजिर सोना 0.12% गिरकर $3,744.75 प्रति औंस पर आ गया, जबकि चांदी 0.35% घटकर $45.03 प्रति औंस रही.

वायदा बाजार में उतार-चढ़ाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में शुक्रवार को सोने के भाव में तेजी और चांदी में गिरावट दर्ज की गई.

  • अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना ₹171 बढ़कर ₹1,12,800 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.
  • दिसंबर डिलीवरी वाला सोना ₹56 की बढ़त के साथ ₹1,13,927 पर रहा.
  • वहीं, दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी ₹400 टूटकर ₹1,36,656 प्रति किलोग्राम और मार्च डिलीवरी ₹1,38,051 प्रति किलोग्राम रही.
  • विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही वैश्विक बाजार से कमजोर संकेत मिल रहे हों, लेकिन भारत में त्योहारी सीजन और निवेशकों की बढ़ती रुचि ने सोने-चांदी की कीमतों को मजबूत बनाए रखा है.

Also Read : नवरात्रि से दिवाली तक कब-कब बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel