18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold-Silver Price: सोना हुआ ठंडा, चांदी भी फिसली, गुड फ्राइडे से पहले बाजार में हलचल

Gold-Silver Price: आज यानी 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण MCX और इंटरनेशनल बुलियन मार्केट दोनों ही बंद हैं. आज न तो सुबह और न ही शाम के सत्र में कोई ट्रेडिंग होगी. सामान्य कारोबार सोमवार से फिर शुरू होगा.

Gold-Silver Price: गुड फ्राइडे की छुट्टी से पहले सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. MCX पर जून वायदा सोना ₹422 गिरकर ₹95,661 पर बंद हुआ, जबकि चांदी ₹36 की गिरावट के साथ ₹95,037 पर बंद हुई.

MCX और ग्लोबल मार्केट आज बंद

आज, यानी 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के कारण MCX और इंटरनेशनल बुलियन मार्केट दोनों ही बंद हैं. आज न तो सुबह और न ही शाम के सत्र में कोई ट्रेडिंग होगी. सामान्य कारोबार सोमवार से फिर शुरू होगा.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या चल रहा है?

अमेरिका और स्विट्जरलैंड के बीच सोने की आवाजाही में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. अमेरिका की नई टैरिफ नीति से कीमती धातुओं को छूट मिलने के बाद अब बड़ी मात्रा में सोना स्विट्जरलैंड लौट रहा है.

  • मार्च में अमेरिका से स्विट्जरलैंड को 25.5 टन सोने का आयात हुआ, जो फरवरी के 12.1 टन से दुगुना है.
  • वहीं, स्विट्जरलैंड से अमेरिका को सोने का निर्यात 32% घटकर 103.2 टन रह गया है.

कॉमेक्स वेयरहाउस में लगातार 8 दिन की गिरावट

CME ग्रुप के अंतर्गत आने वाले Comex वेयरहाउस में पिछले 8 दिनों से लगातार सोने की निकासी हो रही है.

  • 4 अप्रैल को इन्वेंट्री 45.1 मिलियन ट्रॉय आउंस के उच्चतम स्तर पर थी,
  • लेकिन अब इसमें 1.5 मिलियन आउंस (लगभग $4.8 बिलियन) की गिरावट आ चुकी है. यह गिरावट नवंबर से शुरू हुई थी जब डोनाल्ड ट्रंप दोबारा राष्ट्रपति चुने गए थे और निवेशकों में अनिश्चितता का माहौल बना था.

सोने की घरेलू खपत और स्टॉक स्थिति

स्वतंत्र विश्लेषक रॉस नॉर्मन के अनुसार, अमेरिका में हर साल लगभग 115 टन फिजिकल गोल्ड (सिक्के और बार के रूप में) की खपत होती है. वर्तमान वेयरहाउस स्टॉक के हिसाब से देखा जाए, तो CME के पास इतना स्टॉक है जो इस मांग को अगले 10 वर्षों तक पूरा कर सकता है.

Also Read: क्या है 18 अप्रैल के ताजे मंडी भाव? जानिए प्रमुख कृषि उत्पादों के दाम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय ने दादा माखनलाल के बगिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वे ‘प्रभात खबर’ में बिजनेस कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक इंडस्ट्री न्यूज के साथ-साथ पर्सनल फाइनेंस, सक्सेस स्टोरी, MSME, एग्रीकल्चर और सरकारी योजनाओं पर नियमित रूप से लिखते हैं. डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में वे पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले अभिषेक की स्कूली और उच्च शिक्षा छपरा में हुई है. लेखन के अलावा उन्हें कुकिंग, संगीत, साहित्य, फिल्में देखना और घूमना बेहद पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel