26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gold Rate: सोने की कीमत में 500 रुपये की तेजी, चांदी 1,000 रुपये मजबूत

Gold Rate: विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 500 रुपये चढ़कर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,000 रुपये बढ़कर 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गई. वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत 0.7% बढ़कर 3,323.87 डॉलर प्रति औंस हो गई. फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक और नीति संकेतों के चलते निवेशकों में उत्साह देखा गया.

Gold Rate: विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने का भाव 500 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना अब 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया है. वहीं, 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 500 रुपये बढ़कर 98,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

चांदी भी हुई महंगी, 1,000 रुपये की छलांग

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी बड़ी तेजी देखी गई. बुधवार को चांदी 1,000 रुपये महंगी होकर 1,00,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इससे पिछले कारोबारी दिन (मंगलवार) को चांदी की कीमत 1,370 रुपये की गिरावट के साथ 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस प्रकार एक दिन में ही चांदी ने पूरी गिरावट की भरपाई कर ली.

वैश्विक बाजारों में मजबूती का असर

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिली. बुधवार को हाजिर सोना 23.16 डॉलर या 0.7% की तेजी के साथ 3,323.87 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इस बढ़त का सीधा असर भारतीय सर्राफा बाजार पर भी देखने को मिला.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियों पर निगाह

कोटक सिक्योरिटीज में AVP–जिंस अनुसंधान, कायनात चैनवाला के अनुसार, बाजार अमेरिकी फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक के विवरण और आगे की नीतियों पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने बताया कि निवेशक फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की टिप्पणियों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिससे यह तय होगा कि ब्याज दरों को लेकर अगला कदम क्या होगा. इसी अनिश्चितता के चलते सोने की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई.

इसे भी पढ़ें: LIC शेयर में जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप में 45,000 करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी

निवेशकों का भरोसा बढ़ा

विशेषज्ञों के मुताबिक, भू-राजनीतिक तनाव, डॉलर की अस्थिरता और मुद्रास्फीति की आशंका जैसे कारणों से सोने और चांदी को एक सुरक्षित निवेश विकल्प माना जा रहा है. यही कारण है कि इन धातुओं में तेजी बनी हुई है और आगामी दिनों में भी इनके मजबूत रहने की संभावना जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें: हिंडनबर्ग मामले में Madhabi Puri Buch को मिला क्लीन चिट, लोकपाल ने याचिका की खारिज

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel