13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Rate में फिर आयी गिरावट और चांदी की चमक भी हुई फीकी, जानिए वायदा बाजार में कितना गिरा सोना…

लॉकडाउन 3.0 के दौरान मई के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गयी. बुलियन बाजार में सोने का भाव मंगलवार को करीब 170 रुपये गिरकर 45,743 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, तो चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट दर्ज की गयी है.

नयी दिल्ली : लॉकडाउन 3.0 के दौरान मई के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गयी. बुलियन बाजार में सोने का भाव मंगलवार को करीब 170 रुपये गिरकर 45,743 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, तो चांदी की कीमतों में भी भारी गिरावट दर्ज की गयी है. मंगलवार को चांदी का भाव करीब 590 रुपये प्रति किलो तक गिर गया. हालांकि, सोमवार को सोना के भाव में करीब 180 रुपये का उछाल आया था और यह करीब 45,913 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, सोमवार को भी चांदी करीब 900 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई थी. आइए जानते हैं कि वायदा बाजार में इन दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में कितनी गिरावट दर्ज की गयी…?

Also Read: Global Gold rate : दुनियाभर के हाजिर बाजारों में सोना-चांदी की कीमतें पड़ीं फीकी, जानिए भारत के बाजारों का ट्रेंड

वायदा बाजार में 0.88 फीसदी टूटकर 45,405 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आया सोना : विदेशों में कमजोरी के रुख के बाद कारोबारियों ने अपने जमा सौदों की कटान की, जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना की कीमत 0.88 फीसदी की हानि के साथ 45,405 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी. एमसीएक्स (MCX) में सोना के जून डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 402 रुपये अथवा 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 45,405 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी, जिसमें 13,574 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

वहीं, सोना के अगस्त महीने में डिलीवरी वाले सोना अनुबंध की कीमत 378 रुपये अथवा 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 45,640 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी, जिसमें 2,233 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 1,700.40 डॉलर प्रति औंस रह गया.

वायदा बाजार में 165 रुपये किलो तक गिरे चांदी के भाव : कमजोर मांग के कारण कारोबारियों के सौदों में कटान की वजह से वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 165 रुपये की गिरावट के साथ 41,079 रुपये प्रति किग्रा रह गयी. एमसीएक्स में चांदी के जुलाई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 165 रुपये अथवा 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 41,079 रुपये प्रति किग्रा रह गयी, जिसमें 3,292 लॉट के लिए कारोबार हुआ.

हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यू यॉर्क में चांदी का भाव 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 14.93 डॉलर प्रति औंस हो गया. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण मुख्यत: यहां चांदी वायदा कीमतों पर दबाव रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें