13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Rate : कोरोना वैक्सीन के आने की खुशी में सस्ता हो गया सोना, चांदी में भी छाई सुस्ती, जानिए आज का ताजा भाव

Gold Price Today : जानकारों के मुताबिक, कोरोना वैक्‍सीन को लेकर आई सकारात्‍मक खबरों और अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में गिरावट के कारण भारत में भी सोना-चांदी के भाव में कमी दर्ज की गई है.

Gold Price Today : देश के सर्राफा बाजारों में बुधवार को एक बार फिर सोना-चांदी के दाम फिसल गए. दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोना करीब 118 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है. वहीं, चांदी के दाम में भी करीब 875 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 49,339 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 64,285 रुपये प्रति किग्रा पर थी. जानकारों के मुताबिक, कोरोना वैक्‍सीन को लेकर आई सकारात्‍मक खबरों और अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में गिरावट के कारण भारत में भी सोना-चांदी के भाव में कमी दर्ज की गई है.

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना के भाव : दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 118 रुपये की गिरावट के साथ 49,221 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मंगलवार को सोना 49,339 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत भी 875 रुपये की गिरावट के साथ 63,410 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. इसका पिछला बंद भाव 64,285 रुपये प्रति किलोग्राम था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी टूटा सोना : एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि कमजोर वैश्विक कीमतों और रुपये के यथावत रुख के कारण दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 118 रुपये की गिरावट आई. दिन के कारोबार के दौरान अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया एक पैसे कमजोर चल रहा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,860 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी भी गिरावट दर्शाती 24.22 डॉलर प्रति औंस रही.

वायदा बाजार में सोना के भाव : वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 49,697 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी माह में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 412 रुपये यानी 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 49,697 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इसमें 12,034 लॉट के लिए कारोबार किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार न्यूयार्क में सोना 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 1,863.50 डॉलर प्रति औंस रह गया.

वायदा बाजार में चांदी के भाव : वायदा बाजार में बुधवार को चांदी वायदा कीमत 956 रुपये की हानि के साथ 64,236 रुपये प्रति किलो रह गई. एमसीएक्स में चांदी के मार्च 2021 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 956 रुपये यानी 1.47 फीसदी की गिरावट के साथ 64,236 रुपये प्रति किलो रह गई, जिसमें 12,509 लॉट के लिए कारोबार हुआ. हालांकि, न्यूयार्क में चांदी 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 24.42 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.

Also Read: Gold Price Today : सोना खरीदने का है अच्छा मौका, घर में है शादी तो जानें ये बात

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें