21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold price: शादी-विवाह के सीजन में चढ़ा सोने का भाव, चांदी की चमक भी बढ़ी, जानिए रेट

Gold price: मजबूत वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 241 रुपये की बढ़त के साथ 52,048 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 51,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

Gold price: शादी ब्याह के कुछ लग्न अभी बचे हुए हैं. ऐसे में आने वाले समय में सोने की खरीदारी बढ़ने की उम्मीद है. जुलाई में अगर आप भी पीली धातु खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, सोने की कीमत में जारी गिरावट पर अब ब्रेक लग गया है. आईबीजेए की ओर से आये आंकड़ों के मुताबिक, 22 कैरेट गोल्ड 5097 प्रति ग्राम, 20 कैरेट गोल्ड 4647 रुपये प्रति ग्राम, वहीं 18 कैरेट गोल्ड 4230 रुपये प्रति ग्राम और 14 कैरेट गोल्ड 3368 रुपये प्रति ग्राम की दर से बिक रही है.

सोना चमका, चांदी भी हुई मजबूत: इससे पहले सोमवार को मजबूत वैश्विक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 241 रुपये की बढ़त के साथ 52,048 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र में पीली धातु का भाव 51,807 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 254 रुपये के लाभ से 58,139 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 57,885 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,808.45 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा. चांदी भी 19.83 डॉलर प्रति औंस पर बनी रही. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डॉलर में कमजोरी तथा वैश्विक स्तर पर सुस्ती की आशंका से सोने को समर्थन मिला.

इंदौर में सोना के भाव में तेजी: इंदौर के स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना के भाव में 100 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई. चांदी 600 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती बिकी. कारोबारियो के अनुसार सोना: 52800 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा और चांदी- 59700 रुपये प्रति किलोग्राम.

वायदा सोना की कीमत में तेजी: मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा बाजार में सोमवार को सोना 200 रुपये की तेजी के साथ 52,117 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोना 200 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,117 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 11,395 लॉट के लिये कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,810 रुपये प्रति औंस हो गया.

Also Read: Share Market News: टाटा ग्रुप के इस शेयर से कर सकते हैं बंपर कमाई, एक्सपर्ट से जानिए कब करनी है खरीदारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें